स्काउट गाइड की टीम ने यात्रियों को पिलाया पानी
Deoria News - भटनी रेलवे स्टेशन पर स्काउट गाइड की टीम ने यात्रियों को पानी पिलाने की सेवा शुरू की। डीआरएम वाराणसी के निर्देश पर, गर्मी के मौसम में यात्रियों को ठंडा पानी प्रदान किया जाता है। इस पहल की यात्रियों ने...

भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। डीआरएम वाराणसी के निर्देश पर स्काउट गाइड की टीम ने मंगलवार को यात्रियों को पानी पिलाया। यात्रियों ने स्काउट गाइड के इस पहल की सराहना की। भटनी रेलवे स्टेशन पर इसकी शुरुआत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ वाराणसी द्वारा इसकी शुरुआत की गयी। हर साल गर्मी के मौसम में स्काउट गाइड की टीम प्रमुख रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सेवा के लिए ठंडा पानी पिलाकर यात्रियों की प्यास बुझाते हैं। डीआरएम वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अनुभव पाठक के निर्देश पर ग्रीष्मकालीन सेवा शिविर की शुरुआत की गयी। स्टेशन पर पहुंचने वाली करीब छह से अधिक ट्रेन के जनरल कोच के यात्रियों को जय प्रकाश नारायण ग्रुप भटनी ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में भटनी स्टेशन पर रंजय खरवार के नेतृत्व में विनय कुमार शर्मा, रंजीत कुमार गुप्ता, आदर्श सिंह, आशुतोष कुमार एवं धीरज कुमार कन्नौजिया उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।