पानी के एक एक बूंद को तरस रहे लोग
राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड 14 एवं छह में नल जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड 14 एवं छह में नल जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख ललिता देवी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने बताया कि जिले से दोनों वार्ड के लिए नए बोरिंग लगाने के लिए स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन पीएचईडी के सहायक अभियंता की मनमानी से बोरिंग नहीं लगाए जा रही हैं। उनके द्वारा बताया जा रह जा रहा है कि शनिचर हाट चौक पर स्थित सौर ऊर्जा से चलने वाली जलमीनार से पानी उक्त वार्ड में जाएगा। जबकि जल मीनार के बने हुए 5 साल से ऊपर हो गए लेकिन सरकार के लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी विभाग की मनमानी से आज तक एक बूंद पानी पंचायत के लोगों को नसीब नही हुए। इन वॉर्डो में जल योजना से पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। वही पीएचईडी के सहायक अभियंता मनीषा कुमारी से बात करने पर बताया कि शनिचर हाट वाले जल मीनार को बिजली से चालू करने के लिए स्वीकृति मिल चुकी है शीघ्र ही पंचायत के सभी वार्डों में जहां बोरिंग की व्यवस्था नहीं है वहां इस जल मीनार से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। लोगों ने जिला पदाधिकारी वैशाली से मांग की है दोनों वार्डों में बोरिंग की व्यवस्था करने का पीएचईडी के सहायक अभियंता को निर्देश दिए जाए। शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो दोनों वार्ड के आम जनता सडक जामकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।