Police Arrest Two Youths with Stolen Bikes in Amanour चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Arrest Two Youths with Stolen Bikes in Amanour

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

अमनौर । अमनौर पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में अलग -अलग जगहों सेजांच के क्रम में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार युवक पंकज कुमार(29) दरियापुर थाना के चैनपुर निवासी सुभाष राय का पुत्र बताया जाता है जिसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 29 April 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

अमनौर । अमनौर पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में अलग -अलग जगहों से चोरी की दो बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया । सोमवार की देर संध्या थानाध्यक्ष के निर्देश पर गश्ती कर रही पुलिस ने थाना के अमनौर -भेल्दी रोड व पूरैना नहर स्थित चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार युवक पंकज कुमार(29) दरियापुर थाना के चैनपुर निवासी सुभाष राय का पुत्र बताया जाता है जिसे सोमवार को दिवा गश्ती के क्रम में पकड़ा गया । दूसरा गिरफ्तार युवक रोहित कुमार (20) गड़खा थाना के हाकमा निवासी महेन्द्र राय का पुत्र बताया जाता है जिसे पुलिस ने पुरैना चेक पोस्ट से मंगलवार को गिरफ्तार किया । पुलिस की माने तो पुलिस ने गश्ती के दौरान पुलिस को देख भाग रहे युवक पंकज कुमार को भेल्दी रोड से गिरफ्तार किया वहीं दूसरा युवक रोहित पूरैना नहर स्थित चेक पोस्ट से गिरफ्तार कर लिया गया । दोनों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है । एसं मढ़ौरा में युवक की पिटाई कर वीडियो किया वायरल,केस दर्ज मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा के गौरा थाना अंतर्गत सलिमापुर में ट्रैक्टर से खेत जोत रहे एक युवक की कुछ लड़कों ने जमकर पिटाई कर दी और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में मारपीट से जख्मी मनोज कुमार सिंह के पुत्र उज्जवल कुमार ने गौरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की है। गौरा थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उज्जवल कुमार सलिमापुर देवी स्थान के पश्चिम अपने ट्रैक्टर से अपना खेत जोत रहा था। इस दौरान चार बाइकों पर सवार होकर वहां करीब 8-10 युवक पहुंचे और इसे ट्रैक्टर से नीचे खींचकर बेरहमी से पीटने लगे। इस एक दो हमलावरों ने इस मारपीट का लाइव वीडियो बना लिया जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। इस मारपीट के दौरान जख्मी उज्जवल कुमार को उनके परिजन इलाज के लिए मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में ले जहां का प्राथमिक इलाज किया गया। प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि हमलावरों ने केस करने पर गोली मारने की धमकी भी दी है। इस प्राथमिकी में असोइया निवासी मनीष कुमार के अलावा नेथुआ के रहने वाले सनी कुमार उर्फ कल्लू, राजन कुमार, चाँदीप कुमार , कुंदन कुमार, गोविंद कुमार ,गुड्डू राय, कामेश्वर राय आदि को अभियुक्त बनाया गया है। इन आरोपियों पर बेवजह मारपीट करने और मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करने का आरोप लगाया गया है। गौरा के थानाध्यक्ष बाजीगर कुमार के अनुसार उक्त मामले में सुसंगत धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हमलावरों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जा रही है। भामाशाह की जयंती पर लोगों ने किया श्रद्वा सुमन अर्पित छपरा, एक संवाददाता।सारण महोत्सव के तत्वावधान में शहर के माधव बिहारी लेन में महान दानवीर शिरोमणि भामाशाह की जयंती मंगलवार को मनाई गई। सर्वप्रथम लोगों ने दानवीर भामाशाह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।वक्ताओं ने कहा कि मातृ-भूमि के प्रति अगाध प्रेम और दानवीरता के लिए भामाशाह का नाम इतिहास में अमर है। भामाशाह का निष्ठापूर्ण सहयोग महाराणा प्रताप के जीवन में महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित हुआ था। मातृ-भूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप को उन्होंने अपनी सम्पूर्ण धन-संपदा अर्पित कर दी। यह सहयोग तब दिया जब महाराणा प्रताप अपना अस्तित्व बनाए रखने के प्रयास में निराश होकर परिवार सहित पहाड़ियों में छिपते भटक रहे थे। सारण महोत्सव के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश राज ने कहा कि मेवाड़ की अस्मिता की रक्षा के लिए दिल्ली गद्दी का प्रलोभन भी भामाशाह ने ठुकरा दिया था। महाराणा प्रताप को दी गई उनकी सहायता ने मेवाड़ के आत्म सम्मान व संघर्ष को नई दिशा दी। मौके पर महोत्सव के महासचिव ने कहा कि भामाशाह अद्वितीय दानवीर एवं त्यागी महापुरुष थे। शिक्षाविद रामदयाल शर्मा ने कहा दानवीर भामाशाह अपने पूर्वजों की तरह मेवाड़ के राजा के सहयोगी और विश्वासपात्र सलाहकार थे। अपरिग्रह को जीवन का मूलमंत्र मानकर संग्रहण की प्रवृत्ति से दूर रहने की चेतना जगाने में भामाशाह सदैव अग्रणी थे। डॉ सम्पूर्णा नन्द सिंह ने कहा कि भामाशाह का निष्ठापूर्ण सहयोग महाराणा प्रताप के जीवन में महत्त्वपूर्ण और निर्णायक साबित हुआ था।कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल अतिथियों का स्वागत डॉ देवेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन ई विनोद सिंह ने किया। शशिभूषण प्रसाद, डॉ देवेश कुमार, डॉ सम्पूर्णा नन्द सिंह, ई विनोद कुमार सिंह, आनन्द वर्मा आदि ने उपस्थित होकर दानवीर भामाशाह को उनके तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।