Akshaya Tritiya Celebrations Weddings Business Boost and Auspicious Timing अक्षय तृतीया: अभूज मुहूर्त में होंगी सैकड़ों शादियां, हर ओर रहेगी बैंडबाजा बरात की धूम, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsAkshaya Tritiya Celebrations Weddings Business Boost and Auspicious Timing

अक्षय तृतीया: अभूज मुहूर्त में होंगी सैकड़ों शादियां, हर ओर रहेगी बैंडबाजा बरात की धूम

Bagpat News - आज अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सैकड़ों शादियाँ होंगी, जिसके चलते गेस्ट हाउस और मैरिज होम बुक हो चुके हैं। फूल, लाइट और कैटरिंग के कारोबार में उछाल देखने को मिल रहा है। अक्षय तृतीया पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 30 April 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया: अभूज मुहूर्त में होंगी सैकड़ों शादियां, हर ओर रहेगी बैंडबाजा बरात की धूम

जिलेभर में बुधवार यानि आज अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस दौरान अभूज मुहूर्त में सैकड़ों शादियां होंगी। इसलिए शहर से लेकर गांव-देहात क्षेत्र के गेस्ट हाउस व मैरिज होम बुक हो गए हैं। वहीं फूल, लाइट, कैटरिंग, इलैक्ट्रोनिक्स कारोबारी के यहां खरीदार पहुंच रहे हैं। अक्षय तृतीया पर्व पर कारोबार में उछाल की उम्मीद को लेकर कारोबारी शुभ घडी का संकेत मान रहे हैं। अक्षय तृतीया पर सोना व चांदी के गहने ही नहीं बिकते, इसमें इलेक्ट्रोनिक्स सामान की खूब खरीदारी होती है। बुधवार यानि आज अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाएगा। इस दिन अभूज मुहूर्त में सैंकड़ों शादियां होंगी। इसलिए शहर के दिल्ली रोड, बड़ौत रोड, मेरठ रोड के अलावा बड़ौत और खेकड़ा क्षेत्र के सभी गेस्ट हाउस व मैरिज होम बुक हो गए हैं। शादी वाले परिवार तैयारियों में जुटे हुए हैं। बुकिंग के लिए लोग अपनी सुविधा अनुसार पैकेज ले रहे हैं। कैटरिंग वालों के पास पांच सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक प्लेट सिस्टम उपलब्ध हैं। साथ ही पैकेज में दुल्हन की एंट्री पैकेज में मिल रही है। शादी के पहल को हर कोई खास बनाना चाहता है। दुल्हन के लिए मिरर एंट्री, फ्लोर एंट्री, गंगा आरती, पुष्प रिंग, कागज की लालटेन, दूल्हे के लिए छत्र एंट्री युवाओं को खूब लुभा रही है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कई गेस्ट हाउस में दुल्हन की एंट्री को भी पैकेज मे शामिल किया जा रहा है।

-------

अक्षय और गजकेसरी योग में मनेगी तृतीया

अक्षय तृतीया पर अक्षय योग और गजकेसरी योग बनने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। तृतीया तिथि 29 अप्रैल को रात्रि 11 बजकर 47 मिनट से शुरू होगी और 30 अप्रैल को रात्रि 9 बजकर 37 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को ही मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि राशि से दूसरे, छठे, दसवें और ग्यारहवें भाव में जब चंद्रमा और गुरु का संयोग बनता है तब अक्षय योग बनता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।