ट्रेन से छह बाल मजदूर सहित दो मानव तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News - पीडीडीयू जंक्शन पर सीमांचल और गरबा एक्सप्रेस से धराये ट्रेन से छह बाल मजदूर सहित दो मानव तस्कर गिरफ्तार ट्रेन से छह बाल मजदूर सहित दो मानव तस्कर गिरफ्

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर मंगलवार को आरपीएफ और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन संस्था ने अभियान चलाकर दो ट्रेनों से छह बाल बंधुआ मजदूरों को बरामद कर लिया। वही दो मानव तस्करों को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। आरोपी झारखंड के जामताड़ा और बिहार के अररिया जिले के निवासी है। मानव तस्कर बच्चों को लेकर गुजरात और गुड़गांव जा रहे थे। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज के निर्देश पर मानव तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन संस्था की ओर से ट्रेनों और स्टेशन पर मानव तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि अभियान के तहत प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची अप गरबा एक्सप्रेस के जनरल कोच में तीन बाल बंधुआ मजदूर पकड़े गये। इस दौरान झारखंड प्रांत के जामताड़ा जिले के कोंडहित थाना क्षेत्र के अमलादही निवासी शिबुधन मुर्मू पकड़ा गया। आरोप के अनुसार जामताड़ा जिले के लिए सभी बच्चे है। इनको गुजरात के अहमदाबाद में काम कराने लेकर जा रहा था। इसी क्रम में अप की सीमांचल एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या छह पर पहुंचने पर चेकिंग के दौरान डरे सहमे तीन किशोर दिखे। पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों को बहाल फुसलाकर गुड़गांव भेजा रहा है। इनके साथ पकड़ा गया बिहार अररिया जिले के जोगीहाट थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी आमिर हमजा ने बताया कि कंपनी से संपर्क कर सभी बच्चों को गुड़गांव लेकर जा रहा था। इसमें अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है। बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं बरामद बच्चों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। परिजनों के आने पर सौंप दिया जाएगा। टीम में संस्था की परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता, महिला आरक्षी संगीता देवी, आरक्षी संजय कुमार मौर्य, बबलू कुमार आदि शामिल रहे।
अब तक 58 बाल बंधुआ मजदूर सहित दस आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
पीडीडीयू नगर। पीडीडीयू जंक्शन पर इस साल जनवरी से अप्रैल तक चार महीने में आरपीएफ के चलाये गये अभियान में 58 बाल बंधुआ मजदूर पकड़े जा चुके है। वही दस मानव तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरपीएफ मानव तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चल रही है। इसमें बिहार से आने वाली अधिकांश ट्रेनें शामिल है। आरपीएफ की उपलब्धि के कारण बीते दिनों पीडीडीयू जंक्शन पर तैनात महिला उपनिरीक्षक अर्चना मीना को रेलमंत्री की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार महिला एवं बाल सुरक्षा पदक से पुरस्कृत किया गया था। जिसमें उपनिरीक्षक को एक लाख नगद पुरस्कार मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।