Akshaya Tritiya Boosts Gold Jewelry Real Estate and Electronics Sales अक्षय तृतीया पर होगी बाजार में धन की वर्षा, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsAkshaya Tritiya Boosts Gold Jewelry Real Estate and Electronics Sales

अक्षय तृतीया पर होगी बाजार में धन की वर्षा

Bagpat News - अक्षय तृतीया पर बाजार में भारी रौनक देखने को मिल रही है। ज्वैलरी और सोने की बुकिंग में कमी नहीं आई है, जबकि रियल एस्टेट में भी सौदों की भरमार है। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री भी अच्छी हुई है। 30...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 30 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर होगी बाजार में धन की वर्षा

अक्षय तृतीया बाजार के लिए शुभ साबित हो रही है। अभी तक की बुकिंग को लेकर अनुमान है कि 30 अप्रैल को इस बार खूब धन वर्षा होगी। ज्वैलरी और सोना तो बड़ी तादाद में बुक हुआ है, इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की भी अच्छी बिक्री मिलने का अनुमान है। वहीं रियल एस्टेट की बुकिंग जबरदस्त होने से इस पर्व पर एक ही दिन में 30 करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है। सराफ मनोज कुमार ने बताया कि सोने के रिकॉर्ड रेट के बावजूद अक्षय तृतीया की बुकिंग में कहीं भी कमी नहीं। सोने के क्षय न होने की मान्यता का लोगों पर असर है। लोग परिवार के गुड लक के लिए अपनी खरीद से बिल्कुल भी परहेज नहीं कर रहे। बताया कि बड़ी तादाद में बिस्किट की बुकिंग हुई है। इनके भाव तो कट चुके हैं, लेकिन डिलीवरी अक्षय तृतीया के शुभ मुहुर्त में ही ली जाएगी। लोग लाइटवेट ज्वैलरी की बजाय हीरे के आभूषणों को वरीयता दे रहे हैं। इसमें कम कैरट का सोना होने की वजह से दाम जेब के अनुकूल हो रहे हैं। वहीं सहालगी खरीदार पुराने सोने को गला कर नए आभूषण को तवज्जो दे रहे हैं। अक्षय तृतीया पर सोने के पलटे में रियायत की स्कीम को ऐसे परिवारों ने हाथों हाथ लिया है।

-----

प्रॉपर्टी की बुकिंग

अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी के सौदे हुए हैं। लोगों ने अक्षय तृतीया के शुभ मुहुर्त पर डीलिंग के लिए सौदों को रोक रखा है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी बड़ी संख्या में बैनामे होंगे। बताया कि अक्षय तृतीया पर इस बार शुभ मूहुर्त बना हुआ है, जिसके चलते प्रॉपर्टी की बुकिंग से लेकर बैनामों में उछाल आया है।

-----

इलेक्ट्रानिक उत्पादों की खूब हो रही बिक्री

अक्षय तृतीया का लाभ इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को भी मिल रहा है। बड़ी तादाद में एलईडी, वॉशिंग मशीन, एसी, फ्रिज आदि की बुकिंग हुई है। लोगों ने कंपनियों की स्कीम को हाथों हाथ लिया है। बढ़ी हुई वारंटी, उपहार स्कीम, नकद छूट आदि ऑफर के कारण सभी उत्पादों को खरीदा गया है। इनकी डिलीवरी शुभ मुहुर्त में लेने की शर्त रखी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।