गोकशी कांड में दो और आरोपियो पर एनएसए
Orai News - कालपी। गुलौली गोकशी कांड के आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई जारी है। मंगलवार गोकशी कांड में दो और आरोपियो पर एनएसए

कालपी। गुलौली गोकशी कांड के आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को दो और आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। इससे पहले दो के खिलाफ यह कार्रवाई हो चुकी है। 30 मार्च को कालपी पुलिस ने छापामार गोकशी का खुलासा किया था और एक युवक को मौके से कटे और जिंदा गोवंशों को बरामद किया था और मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें सात जेल भी जा चुके हैं। लेकिन मामले में हिन्दू संगठनों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी जिस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई का आश्वासन दिया था और इसी के चलते पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की थी लेकिन यह कार्यवाही अंतिम नहीं थी और मंगलवार को पुलिस ने गोकशी के आरोपी हसनैन और मुहम्मद आलम के खिलाफ भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया है। कोतवाल परमहंस तिवारी के अनुसार अभी इस मामले के और भी आरोपित इसकी जद में आ सकते हैं उनके अनुसार उनके के खिलाफ ऐसी कार्यवाही होगी जो नजीर हो सकती है जिससे फिर कोई ऐसा दुसाहस करने की कोशिश न करे और अब तक गुलौली गोकशी मामले में चार आरोपियों के खिलाफ एनएसए का मामला दर्ज हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।