Caste census has been our old demand Nitish who conducted the survey thanked PM Modi हमलोगों की पुरानी मांग रही है जाति जनगणना; सर्वे कराने वाले नीतीश ने पीएम मोदी को थैंक्यू कहा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCaste census has been our old demand Nitish who conducted the survey thanked PM Modi

हमलोगों की पुरानी मांग रही है जाति जनगणना; सर्वे कराने वाले नीतीश ने पीएम मोदी को थैंक्यू कहा

मोदी सरकार के देशभर में जाति जनगणना कराने के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जाति जनगणना कराने की हम लोगों की मांग पुरानी है। यह बेहद खुशी की बात है। इसके लिए उन्होने पीएम मोदी को थैक्यू कहा है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
हमलोगों की पुरानी मांग रही है जाति जनगणना; सर्वे कराने वाले नीतीश ने पीएम मोदी को थैंक्यू कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना करने के फैसले का स्वागत किया है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जाति जनगणना कराने की हम लोगों की मांग पुरानी है। यह बेहद खुशी की बात है कि केंद्र सरकार ने जाति जनगणना करने का निर्णय किया है। जाति जनगणना करने से विभिन्न वर्गों के लोगों की संख्या का पता चलेगा, जिससे उनके उत्थान एवं विकास के लिए योजनाएं बनाने में सहूलियत होगी। इससे देश के विकास को गति मिलेगी। सीएम नीतीश कुमार ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया है।

केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने भी जाति जनगणना के फैसले का स्वागत किया है। उन्होने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आने वाले समय में जाति जनगणना कराने का फैसला ऐतिहासिक और अत्यंत स्वागत योग्य है। यह उन नेताओं के लिए भी एक सबक है जो जातीय जनगणना का राग तो बहुत अलापते रहे, लेकिन दशकों तक सत्ता में रहने पर भी कुछ किया नहीं। जो लोग मोदी सरकार की नीयत पर शक करके जाति जनगणना के मुद्दे पर दिन रात राजनीति करते थे वो अब कौन सा नया पैंतरा अपनाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा

ये भी पढ़ें:संघियों को अपने एजेंडा पर नचाते रहेंगे; जाति जनगणना के फैसले पर बोले लालू

आपको बता दें बिहार पहला राज्य है, जिसने जातीय जनगणना कराई थी। तब महागठबंधन की सरकार थी, नीतीश कुमार के साथ आरजेडी और कांग्रेस थी। तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे। अब नीतीश एनडीए साथ हैं।