They call us casteists Lalu yadav taunt on Modi government decision of caste census संघियों को अपने एजेंडा पर नचाते रहेंगे; मोदी सरकार के जाति जनगणना के फैसले पर बोले लालू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsThey call us casteists Lalu yadav taunt on Modi government decision of caste census

संघियों को अपने एजेंडा पर नचाते रहेंगे; मोदी सरकार के जाति जनगणना के फैसले पर बोले लालू

केंद्र सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले पर आरजेडी चीफ लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा कि जब हम जातीय जनगणना की मांग करते थे, तो हमें जातिवादी कहते थे। ये फैसला उन लोगों को करारा जवाब है। अभी बहुत कुछ बाकी है। हम इन संघियों को हमारे एजेंडा पर नचाते रहेंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 April 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
संघियों को अपने एजेंडा पर नचाते रहेंगे; मोदी सरकार के जाति जनगणना के फैसले पर बोले लालू

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले पर आरजेडी चीफ लालू यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। लालू यादव ने आरोप लगाया कि जब हम जातीय जनगणना की मांग करते थे, तो हमें जातिवादी कहते थे। जो हम लोग 30 साल पहले सोचते हैं, उसे दूसरो लोग दशकों बाद फॉलो करते हैं। अभी तो बहुत कुछ बाकी है। इन संघियों को अपने एजेंडा पर नचाते रहेंगे।

लालू यादव ने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर लिखा कि मेरे जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते दिल्ली में हमारी संयुक्त मोर्चा की सरकार ने 1996-97 में कैबिनेट से 2001 की जनगणना में जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया था, जिस पर बाद में NDA की वाजपेयी सरकार ने अमल नहीं किया। 2011 की जनगणना में फिर जातिगत गणना के लिए हमने संसद में जोरदार मांग उठाई। मैंने, मुलायम सिंह जी, शरद यादव जी ने इस मांग को लेकर कई दिन संसद ठप किया और बाद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराने के आश्वासन के बाद ही संसद चलने दिया। देश में सर्वप्रथम जातिगत सर्वे भी हमारी 17 महीने की महागठबंधन सरकार में बिहार में ही हुआ।

राजद चीफ ने कहा कि जिसे हम समाजवादी जैसे आरक्षण, जातिगणना, समानता, बंधुत्व, धर्मनिरपेक्षता इत्यादि 30 साल पहले सोचते है उसे दूसरे लोग दशकों बाद फॉलो करते है। जातिगत जनगणना की मांग करने पर हमें जातिवादी कहने वालों को करारा जवाब मिला। अभी बहुत कुछ बाकी है। हम इन संघियों को हमारे एजेंडा पर नचाते रहेंगे।

आपको बता दें केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जातीय जनगणना का फैसला लिया गया। जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (सीसीपीए) की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अगली जनगणना में जातीय गणना को शामिल किया जाएगा। यह एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि अब तक जातीय जनगणना मूल जनगणना का हिस्सा नहीं रही है। आपको बता दें इंडिया अलायंस के तमाम सहयोगी दल जातीय जनगणना की मांग लंबे वक्त से उठाते आ रहे हैं।