बिहार के जातीय सर्वेक्षण पर लगातार सवाल उठाने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हमला बोला है। उन्होने कहा राहुल गांधी बिहार का अपमान कर रहे हैं। संविधान की फर्जी कॉपी लेकर घूमने से संविधान की रक्षा नहीं होती।
बिहार की जातीय जनगणना पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए पटना पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम देश में जातीय जनगणना कराएंगे। यह जनगणना बिहार की तरह नहीं बल्कि तेलंगाना की तरह होगी।
बिहार की जातीय गणना को फर्जी बताने वाले राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में पश्चिमी चंपारण से भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि जब बिहार में जातीय गणना हुई थी। तब सरकार में कांग्रेस के मंत्री थे, आरजेडी का नेता डिप्टी सीएम था। वो क्या कर रहे थे?
तेलंगाना में कराए गए सर्वे की रिपोर्ट में सबसे ज्यादा पिछड़े वर्ग की संख्या सामने आई है। सर्वे के मुताबिक राज्य में 46.25 फीसदी पिछड़ा वर्ग है। वहीं अगर मुस्लिमों के पिछड़े वर्ग को भी शामिल करें तो यह संख्या 56 फीसदी से ज्यादा हो जाती है।
बिहार में हुई जाति गणना को फेक बताए जाने पर राहुल गांधी एनडीए नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। अब कांग्रेस पार्टी ने उनके बयान पर सफाई दी है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि जाति गणना की रिपोर्ट पर अमल नहीं हुआ, इसलिए राहुल ने इसे झूठा बताया है।
मोदी सरकार के मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी खुद फर्जीवाड़ा के सरदार हैं इसलिए उन्हें सबकुछ फर्जी नजर आता है। उन्हें किसी चीज का ज्ञान नहीं है और ड्रामा करते रहते हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पटना में कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार में हुई जाति आधारित गणना को फर्जी बताया है।
ललन सिंह ने दावा किया कि मुंबई में जब INDIA अलायंस की मीटिंग थी तो नीतीश कुमार जी ने जाति गणना पर प्रस्ताव लाने की बात कही थी। तब अखिलेश यादव ने मुंह पर टेप चिपका ली थी और कुछ नहीं बोल सके थे।
राहुल गांधी ने कहा कि देश में 50 प्रतिशत आरक्षण की कृत्रिम बाधा को खत्म किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से यह क्यों नहीं कहा कि वह भारत में भेदभाव के विचार को चुनौती देना चाहते हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार के सीएम और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ही उन्हें इंडिया गठबंधन में लेकर आए थे लेकिन खुद भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए।