Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsLocal Residents Protest Poor Quality Road Construction in Saket Colony

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने पर लोगों ने जताया विरोध

Hapur News - ने का आरोप लगाकर कियया प्रदर्शन फोटो संख्या- 35 हापुड़, संवाददाता। नगर की गढ़ रोड स्थित मोहल्ला साकेत कालोनी में नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण कराया ज

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 24 Feb 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
 सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने पर लोगों ने जताया विरोध

नगर की गढ़ रोड स्थित मोहल्ला साकेत कालोनी में नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पालिका के अधिकारियों से ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे निर्माण की जांच कराने की मांग की।

नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा गढ़ रोड स्थित साकेत कालोनी में 200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सीसी सड़क निर्माण पर करीब 32 लाख रूपए खर्च किए जा रहे है, लेकिन स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री से निर्माण कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सड़क कुछ दिन में ही टूटकर बिखर जाएगी। ऐसे में इस निर्माण का कालोनी के लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा।

उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों से मामले की शिकायत कर निर्माण की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि निर्माण को गुणवत्ता से किया जाए, ताकि इसका लाभ कई साल तक मिल सकें। वहीं पालिका के अवर अभियंता निर्माण प्रमोद कुमार का कहना है कि अगर निर्माण में गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है तो इसकी जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों की समस्या का निस्तारण कराकर ही निर्माण को पूरा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें