अल्मोड़ा में 6,666 ने दी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा
सोमवार को उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा जारी रही, जिसमें 10वीं और 12वीं में कुल 6666 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल विज्ञान में 6500 और इंटरमीडिएट शिक्षाशास्त्र में...
जिले के विभिन्न केंद्रों में सोमवार को भी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा जारी रही। दसवीं और 12वीं में कुल 6666 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। वहीं, 67 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। सोमवार को उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की विज्ञान विषय और इंटरमीडिएट की शिक्षाशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी जनार्जन तिवारी ने बताया कि परीक्षा में कुल 6733 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थीं। इनमें से 6666 ने परीक्षा दी। हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल 6,565 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 6500 ने परीक्षा दी और 65 अनुपस्थित रहे।
वहीं, इंटरमीडिएट शिक्षाशास्त्र में पंजीकृत 168 में से 166 ने परीक्षा दी और दो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। सीईओ अत्रेश सयाना, डीईओ माध्यमिक चंदन सिंह बिष्ट और डायट प्राचार्य के नेतृत्व में सचल दल ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। सीईओ अत्रेश सयाना ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।