Uncle Kills Nephew with Spade in Family Dispute Wife and Son Injured शेखपुरा 01, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsUncle Kills Nephew with Spade in Family Dispute Wife and Son Injured

शेखपुरा 01

शेखपुरा के रौंदी गांव में एक चाचा ने घरेलु विवाद में अपने भतीजे का कुदाल से सिर काट दिया। घायल संतोष महतो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी और पुत्र को भी चाचा के साथियों ने घायल कर दिया। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 29 April 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा 01

चाचा ने घरेलु विवाद में भतीजा का कुदाल से सिर काटा बचाने आये पत्नी व पुत्र को भी किया घायल 29 शेखपुरा 01 सदर अस्पताल में इलाजरत घायल लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता अरियरी थानाक्षेत्र के रौंदी गांव में घेरलु विवाद में एक सनकी चाचा ने अपने सगे भतीजा का कुदाल से सिर काट दिया है। लहुलुहान अवस्था में घायल संतोष महतो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर रहने पर पावापुरी रेफर कर दिया गया हैं। वही पति को बचाने आई पत्नी मंजु देवी और पुत्र राहुल कुमार को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया है। घायल के दिये गये फर्द वयान पर अरियरी थाना में चाचा बनबारी महतो, नंदु महतो, जिर्वा देवी सहित अन्य को नामजद किया गया है। अरियरी थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि घायल संतोष अपने घर में अपने पुत्र को डांटफटकार कर रहा था। चाचा को लगा कि भतीजा मुझे गाली गलौज कर रहा है। इसी बात को लेकर आरोपी गण कुदाल व खंती लेकर घायल पर टूट पड़े। सिर पर कुदाल से प्रहार करने पर घायल का सिर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पत्नी और पुत्र बचाने आये इन दोनों को भी दबंगों ने मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। चाचा और भतीजा के बीच पहले से भी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। 2 दो बाइक हादसों में तीन घायल शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता दो अलग - अलग बाइक हादसों में एक दंपति व एक युवक घायल हो गया हैं। तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर रहने पर तीनों को पावापुरी रेफर कर दिया गया है। पहला सड़क हादसा शेखपुरा - ससबहना रोड में मनकौल गांव के समीप हुआ। जहां दो बाइकों की भीड़त में एक बाइक पर सवार दंपति घायल हो गये। घायल पवन कुमार और प्रतिमा कुमारी दोनों मनकौल गांव के ही निवासी है। दूसरा बाइक हादसा घाटकुसुम्भा गांव के समीप हुआ जहां तेज रफ्तार के कारण एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलट गया। इस हादसे में बाइक पर सवार जमुई के सिकंदरा का मनीष कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया। सुवक फलदान में भाग लेने घाटकुसुम्भा आया था। 3 धर्म और मानवता के लिए लड़ने वाला की परशुराम - उपमुख्यमंत्री आशुतोष ने कहा धर्मियों के लिए राम तो विधर्मियों के लिए परशुराम बनने की आवश्यकता मेहुंस में भव्य आयोजन के बीच मनी भगवान परशुराम की जयंती 29 शेखपुरा 02 दीप जलाकर परशुराम जयंती समारोह की शुरुआत करते उपमुख्यमंत्री व अन्य लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता मानवता और धर्म की लड़ाई लड़ने वाला ही परशुराम बन सकता है। जिस तरह से भगवान परशुराम ने अधर्मियों का नाश किया था आज एक बार फिर अधर्मियों के नाश की आवश्यकता आ पड़ी है। ये बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा ने शेखपुरा के मेहुंस गांव के मैदान में परशुराम जयंती समारोह में कही। जयंती समारोह में दो मिनट का मौन रखकर पहलगांव हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधर्मियों का नाश करने वाला ही परशुराम का बंशज हो सकता है। आज पीएम मोदी की अगुवाई में भारत बिदेश में बैठे विधिर्मियों के नाश के लिए आगे बढ़ रहा है। इससे पहले डिप्टी सीएम, भूमिहार ब्रहामण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी, लोजपा आर जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के द्वारा संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि अब समय त्याग का नहीं प्रहार का है। कुमार ने कहा कि धर्मियों के लिए राम बनना होगा और विधर्मियों के लिए परशुराम बनना आवश्यक है। कुमार ने केंद्र सरकार से मांग किया कि राष्ट्रवादी नागरिकों को आत्मरक्षा हेतु इजरायल की तर्ज पर हथियार देने की मांग की है। इससे पहले बरबीघा के श्री कृष्ण चैक से मेहुंस तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जयंती समारोह में भगवान परशुराम के तैलीय चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया गया। चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि हमारे समाज को राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर अपनी ताकत का अहसास कराना होगा। सारठ विधायक ने कहा कि भगवान परशुराम के मार्गदर्शन का पालन करें तो समाज को सशक्त और समृद्ध बनाया जा सकता है। जयंती समारोह का आयोजन भूमिहार ब्रहामण एकता मंच फाउंडेशन की ओर से किया गया था जिसमें जिलाध्यक्ष नित्यानंद सिंह, मनोज सिंह, गोरव सिंह सहित सामारोह में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। 4 भाजपा कार्यालय में उपमुख्यमंत्री का हुआ जोरदार स्वागत कांग्रेस पर लगाया नाकारात्मक राजनीति कर तुष्टीकरण करने का आरोप भामा शाह के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया नमन 29 शेखपुरा 03 भामा शाह के चित्र पर माल्यार्पण करते उपमुख्यमंत्री व अन्य लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता परशुराम जयंती में भाग लेने शेखपुरा आये डिप्टी सीएम विजय कमार सिंहा मंगलवार को बाजिदपुर में भाजपा कार्यालय भी पहुंचे जहां डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी कार्यालय में ही भामा शाह की जयंती मनाई गई और डिप्टी सीएम ने भामा शाह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर मीडिया के लोगों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने आईपीएल के मैच में इतिहास रचने वाले बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की जमकर सराहणा की और कहा कि बिहार के इस लाल ने पूरे बिहार के लोगों का सिर उंचा कर दिया है। वही राजद के जुलुस में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाये जाने और कांग्रेस के कई नेताओं के पहलगांव हमले पर दिये गये वयान की निंदा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि ये लोग तुष्टीकरण के लिए नाकारातम्क राजनीति करते है ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है। पहलगांव हमले की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि पूरा देश मर्माहत है और पीएम मोदी स्वयं ही आतंक के आकाओं को चेतावनी दे चुके है। देश की सेना तैयारी कर रही है और जल्द ही एक देश कई हिस्सों में बंट जायेगा। लोजपा आर सुप्रीमों चिराग पासवान के सीएम चेहरा प्रोजेक्ट करने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार का चुनाव सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की अगुवाई में विकसित भारत और विकसित बिहार बनाने के लिए लड़ा जायेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रेशमा भारती, सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल, राहुल कुमार अकेला, संजीत प्रभाकर सहित भाजपा के कई लोग मौजुद थे। 5 मोटी रकम लेकर सरकारी जमीन का दाखिल खारिज करना राजस्व कर्मचारी को पड़ा महंगा डीएम ने अरियरी के राजस्व कर्मचारी सचिदानंद पांडेय को किया बर्खास्त अबतक दो राज्सव कर्मचारी को डीएम कर चुके है बर्खास्त 29 शेखपुरा 04 बैठक में शामिल डीएम व अन्य लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता मोटी रकम लेकर सरकारी जमीन का ही दाखिल खारिज कर देना अरियरी के राज्स्च कर्मचारी सचिदानंद पांडेय के लिए महंगा साबित हुआ। डीएम आरिफ अहसन ने इस राजस्च कर्मचारी को पद से ही बर्खास्त कर दिया है। डीएम द्वारा यह कार्रवाई मंगलवार को जिला स्थापना एवं अनुकंपा समिति की बैठक में किया गया। डीएम की इस कार्रवाई से पूरे जिला में हंड़कंप मच गया है। गलत दाखिल खारिज करने के मामले में इससे पहले भी डीएम अरियरी के ही राजस्व कर्मचारी विष्णुदेव यादव को पद से बर्खास्त किया था। डीएम द्वारा अबतक दो राजस्व कर्मचारियों पर गाज गिराई जा चुकी है। डीएम की कार्रवाई की जानकारी देते हुए डीपीआरओ सौरव भारती ने बताया कि अरियरी के ही परिवादी सुवोध कुमार के द्वारा दाखिल खारिज करने के एवज में राजस्व कर्मचारी के द्वारा मोटी रकम मांग करने की शिकायत की थी। साथ ही राशि नहीं देने पर गलत रिपोर्ट कर सुवोध कुमार के दाखिल खारिज वाद को निरस्त कर दिया गया था। इस शिकायत की जांच एसडीओ राहुल सिंहा के द्वारा किया गया था। जांच में पाया गया कि वाद में इसी जमीन का निवंधन कराने वाले उमेश महतो के विवादित एवं सरकारी भूमि को गलत तरीके से मोटी रकम लेकर बिना जांच किये ही एक ही दिन में दाखिल खारिज कर दिया था।जांच में मामला सत्य पाये जाने पर डीएम ने मंगलवार को स्ािापना समिति की बैठक में आरोपी राजस्व कर्मचारी को पद से ही बर्खास्त कर दिया हैं। इसके साथ ही डीएम ने कर्मियों को सेवा भाव से काम करने की नसीहत दी है ओर साथ ही गड़गड़ी करने पर इसी तरह की कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।