जर्जर सड़क की मरम्मत व प्रदूषण से मुक्ति की मांग
बरौनी में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें महिलाओं ने जर्जर सड़क की मरम्मत और प्रदूषण से निजात की मांग की। कई महिलाओं ने वृद्धावस्था पेंशन का लाभ न मिलने की समस्या उठाई। अधिकारियों ने योजनाओं...

बीहट। बरौनी में मंगलवार को जीवन संकुल के सिमरिया घाट बिंदटोली स्थित तुलसी तथा मल्हीपुर स्थित कंचन ग्राम संगठन पर महिला संवाद का कार्यक्रम हुआ। महिला संवाद कार्यक्रम में मौजूद जीविका दीदी तथा महिलाओं ने जर्जर सड़क की मरम्मत व प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग की। कई महिलाओं ने वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिलने का मामला भी उठाया। महिला संवाद कार्यक्रम में मौजूद अधिकिारियों ने बहुत जल्द ग्राम संगठन क्षेत्र के जरूरत की योजनाओं के क्रियान्वयन का आश्वासन दिया गया। मौके पर मौजूद जीविका की प्रभारी बीपीएम कुमारी सुमन प्रभा, क्षेत्रीय समन्वयक अरविंद कुमार, राजेश रंजन,सामुदायिक समन्वयक जय प्रकाश कुशवाहा, श्वेता समेत अन्य मौजूद थे। प्रभारी बीपीएम ने बताया कि महिलाओं की आकांक्षाओं से संबंधित विभाग को अवगत कराया जाएगा और ग्राम संगठन स्तर से जरूरत की योजनाओं के क्रियान्वयन की पहल शुरू की जाएगी।(नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।