PACs Elections in West Champaran Newly Elected Presidents Await Authority for 6 Months 12 पैक्स अध्यक्षों को नहीं मिला प्रभार,बीसीओ की भूमिका पर सवाल, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPACs Elections in West Champaran Newly Elected Presidents Await Authority for 6 Months

12 पैक्स अध्यक्षों को नहीं मिला प्रभार,बीसीओ की भूमिका पर सवाल

बेतिया, पश्चिम चंपारण जिले में पैक्स चुनाव हुए छह माह बीत गए हैं, लेकिन सहकारिता विभाग के अधिकारियों की मनमानी के कारण नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को प्रभार नहीं मिला है। इस कारण किसानों को कल्याणकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 15 May 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
12 पैक्स अध्यक्षों को नहीं मिला प्रभार,बीसीओ की भूमिका पर सवाल

बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिले में पैक्स चुनाव हुए छह माह हो गए। लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी सहकारिता विभाग के अधिकारियों के मनमानी के कारण नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को अभी तक प्रभार नहीं मिला है। जिसके कारण केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों को इन पंचायतो में नहीं मिल रहा है। इसमें संयुक्त निदेशक सहयोग समितियां आर एन पांडे ने आधे दर्जन से ज्यादा सहकारिता प्रखंड पदाधिकारी और एक क्लर्क की कार्य शैली पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है। जिन नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को प्रभार नहीं मिला है उसमें बगहा एक प्रखंड के बड़गांव पैक्स, नौतन प्रखंड के पूर्वी नौतन पैक्स, रामनगर समेत आधे दर्जन प्रखंडों के एक दर्जन से ज्यादा नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को निर्वाचन के 6 माह के बाद भी प्रभार नहीं मिला है।

प्रभार के मामले में सहकारिता विभाग के अधिकारी संयुक्त निबंधक के आदेश को भी दरकिनार कर दे रहे हैं। संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां आर एन पांडे ने बगहा एक प्रखंड के बड़गांव पैक्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष अखिलेश चौबे द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पूरन शर्मा के द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करने के मामले का जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर तलब की है। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को पैक्स प्रबंधक को हटाने का अधिकार है। लेकिन हटाने की प्रक्रिया सही नहीं है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए वरिय पदाधिकारियों को लिखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।