बाइक -ट्रैक्टर की टक्कर में घायल एक बाइक सवार की हुई मौत,
कहलगांव के भोला टोला नयानगर रानी दियारा गांव के पास एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक, अमित कुमार, इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में निधन हो गया। पुलिस ने अभी...

कहलगांव। निज प्रतिनिधि बुद्धूचक थाना क्षेत्र के भोला टोला नयानगर रानी दियारा गांव के समीप मंगलवार देर रात अनियंत्रित ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों का मायागंज अस्पताल ले जाया गया था, जिसमें इलाज के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी। बुद्धूचक थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष प्रज्ञा कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी एकचारी गांव के सुनील मंडल के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
थाना में अब तक मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।