किशनगंज: टेढागाछ में समग्र सेवा अभियान को लेकर बीडीओ की बैठक
टेढ़ागाछ, एक संवाददाता जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत मंगलवार को टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अजय कुमार ने की, जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रखंड के 12 पंचायतों में चल रहे अभियान के तहत बुधवार को 6 पंचायतों—हाटगांव, भोरहा, खनियाबाद,धबेली, चिल्हनियाँ और हवाकोल में विशेष विकास शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में केंद्र एवं राज्य सरकार की 22 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र महादलित परिवारों को प्रदान किया जाएगा।शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, राशन कार्ड, नल-जल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शौचालय निर्माण, मनरेगा, ई-श्रम कार्ड, उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व पुल-पुलिया सहित अन्य योजनाओं से संबंधित समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जाएगा। बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। विकास मित्रों को निर्देश दिया गया है कि वे घर-घर जाकर शिविर की जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें और महादलित परिवारों कोमुख्यधारा से जोड़ा जा सके।बैठक में अंचल अधिकारी शशि कुमार, सहकारिता पदाधिकारी आदर्श कुमार,जीविका बीएमपी राजेश कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार विश्वास, स्वच्छता पर्यवेक्षक दीपक कुमार, आवास पर्यवेक्षक शम्भू मोदक, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक, किसान सलाहकार सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।