Hindi Newsवीडियो गैलरीBihar Paschim Champaran के DEO Rajnikanth Pravin के घर बेतिया में विजिलेंस छापा, निकले नोटों के बंडल

Bihar Paschim Champaran के DEO Rajnikanth Pravin के घर बेतिया में विजिलेंस छापा, निकले नोटों के बंडल

Prashant Mahtoलाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 06:45 PM

बिहार के बेतिया जिले में DEO यानी जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कुबेर का खजाना मिला है। विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की तो घर से बड़े पैमाने पर कैश बरामद हुआ। यह रकम इतनी बड़ी है कि बिस्तरों पर नोटों के बंडल दिख रहे हैं और इस कैश कि गिनती के लिए मशीनें लगाई गई हैं।