Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Stock give more than 1100 percent return in crash check details here

1100% चढ़ा स्टॉक, जब हर तरफ मचा है हाहाकार उस समय इस शेयर ने दिखाया कमाल, विजय केडिया ने भी लगाया पैसा

  • Multibagger Stock: जहां एक तरफ स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली का सिलसिला जारी है। तो वहीं सोमवार को TAC Infosec के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। कंपनी ने शेयर बाजार में 5 अगस्त 2024 को अपना डेब्यू किया था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1100.90 प्रतिशत की तेजी आई है।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 24 Feb 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
1100% चढ़ा स्टॉक, जब हर तरफ मचा है हाहाकार उस समय इस शेयर ने दिखाया कमाल, विजय केडिया ने भी  लगाया पैसा

Multibagger Stock: जहां एक तरफ स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली का सिलसिला जारी है। तो वहीं सोमवार को TAC Infosec के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। कंपनी ने शेयर बाजार में 5 अगस्त 2024 को अपना डेब्यू किया था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1100.90 प्रतिशत की तेजी आई है। एनएसई में आज कंपनी के शेयरों में खुलते ही 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। जिसकी वजह से शेयरों का भाव 1273 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा है।

TAC Infosec की आर्थिक स्थिति कैसी है?

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान कंपनी का कुल रेवन्यू 13.16 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का प्रॉफिट 6.5 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1781 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पहली तिमाही में कई अधिग्रहण किए है। इसके पीछे कंपनी की कोशिश है कि दुबई और अमेरिकी में अपने फुटप्रिंट को बढ़ाया जाए।

ये भी पढ़ें:मंदड़ियों को मात देने में सफल रहा है यह पेनी स्टॉक, 500% चढ़ चुका है भाव

विजय केडिया के पास कितने शेयर?

TAC Infosec में विजय केडिया के पास सितंबर तिमाही तक 11,47,500 शेयर थे। कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 10.95 प्रतिशत के बराबर है। उनके बेटे अंकित केडिया के पास कंपनी के 382500 शेयर थे। उनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 3.65 प्रतिशत थी। केडिया फैमिली की इस कंपनी में 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

पिछले साल आया था आईपीओ

TAC Infosec का आईपीओ बीते साल 27 मार्च को खुला था। कंपनी का आईपीओ पर रिटेल निवेशकों के लिए 2 अप्रैल तक खुला हुआ था। कंपनी ने तब आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 100 रुपये से 106 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी के आईपीओ को 422 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला था। बता दें, कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें