Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Aarvee Denims and Exports gives 500 percent in recent few month

मंदड़ियों को मात देने में सफल रहा है यह पेनी स्टॉक, 500% चढ़ चुका है भाव, कीमत 200 रुपये से अब भी कम

  • एक तरफ शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ कंपनियां शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही हैं। हम बात कर रहे हैं आर्वी डेनिम्स एंड एक्सपोर्ट्स (Aarvee Denims and Exports) की।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
मंदड़ियों को मात देने में सफल रहा है यह पेनी स्टॉक, 500% चढ़ चुका है भाव, कीमत 200 रुपये से अब भी कम

एक तरफ शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ कंपनियां शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही हैं। हम बात कर रहे हैं आर्वी डेनिम्स एंड एक्सपोर्ट्स (Aarvee Denims and Exports) की। मौजूदा समय में भी कंपनी के शेयरों का भाव 200 रुपये से कम ही है।

9 महीने में 500 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है शेयर

कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 9 महीने के दौरान 533 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 24 रुपये से बढ़कर 155 रुपये के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा है। नवंबर के महीने में यह स्टॉक सबसे अधिक 54 प्रतिशत चढ़ा था। दिसंबर के महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 48 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा था।

ये भी पढ़ें:RVNL से हुआ निवेशकों का मोह भंग? नए ऑर्डर से भी नहीं बढ़ रहा भरोसा, लुढ़के शेयर

2020 में 9 रुपये पर था भाव

अप्रैल 2020 में आर्वी डेनिम्स एंड एक्सपोर्ट्स के शेयर 9 रुपये के लेवल पर था। तब से अबतक कंपनी के शेयर करीब 1600 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। बीते साल कंपनी ने 300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया था। वहीं, इस साल अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 33 प्रतिशत बढ़ा था। जबकि इसी पीरियड में निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 17 प्रतिशत की गिरावट आई है।

भले ही कंपनी के शेयर हाल के कुछ महीनों में शानदार रिटर्न देने में सफल रहे हों लेकिन इसके बाद भी स्टॉक 166 रुपये के अपने आल-टाईम हाई से अब भी दूर है। कंपनी के शेयर 2005 में इस स्तर पर थे। वहीं, स्टॉक का आल टाईम लो 6.30 रुपये पर रहा है। यह अप्रैल 2020 में था। तब से अबतक स्टॉक का भाव 2312 प्रतिशत बढ़ा था।

तीसरी तिमाही के डाटा के अनुसार कंपनी में प्रमोटर्स की कुल होल्डिंग 60.80 प्रतिशत थी। वहीं, पब्लिक की हिस्सेदारी 38.90 प्रतिशत थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें