Hindi NewsबिहारPM Modi Bihar Visit LIVE Updates: भागलपुर में मोदी, पीएम किसान निधि योजना की 19वीं किस्त होगी जारी; लालू ने कसा तंज

PM Modi Bihar Visit LIVE Updates: भागलपुर में मोदी, पीएम किसान निधि योजना की 19वीं किस्त होगी जारी; लालू ने कसा तंज

Pm Modi Bihar Visit LIVE Updates: उम्मीद है कि पीएम मोदी भागलपुर में यार्न बैंक, सिल्क और इंडस्ट्री पार्क की भी घोषणा करेंगे। साथ ही सेरी कल्चर पार्क स्थापित करने पर भी मुहर लगा सकते हैं। साथ ही बाढ़ और कटाव की समस्या के समाधान के लिए बड़ी परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।

PM Modi Bihar Visit LIVE Updates: भागलपुर में मोदी, पीएम किसान निधि योजना की 19वीं किस्त होगी जारी; लालू ने कसा तंज

pm modi

Nishant Nandan| लाइव हिन्दुस्तान | Mon, 24 Feb 2025 02:43 PM
हमें फॉलो करें

PM Modi Bihar Visit LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार दौरे पर हैं। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी अपने दौरे के तहत भागलपुर जिले में हैं।। PM Modi Bihar Visit LIVE Updates:यहां प्रधानमंत्री मोदी किसानों को अहम सौगात देंगे। वो लाखों किसानों को किसान निधि सम्मान का पैसा सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे। भागलपुर समेत उत्तर-पूर्व बिहार के मखाना, केला, मक्का, जूट, आम, कतरनी आदि से जुड़े किसान-मजदूर पीएम मोदी से एग्रो हब की आस लिए बैठे हैं। सिल्क से जुड़े छोटे-बड़े कारोबारी और हजारों बुनकर पीएम नरेंद्र मोदी के मुंह से कल्याणकारी उद्घोष के इंतजार में हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित करने के अलावा राज्य की कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इसमें बरौनी डेयरी संयंत्र का उद्घाटन, मोतिहारी में गोकुल मिशन के क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ, किसान उत्पादक संगठन का उद्घाटन, भागलपुर को कृषि हब बनाने की शुरुआत आदि शामिल है।

पढ़ें: मोदी के दौरे से पहले मिला रूसी नागरिक, मचा हड़ंकप; सभा में इन सामानों पर पाबंदी

पढ़ें: किसानों को 22 हजार करोड़, PM मोदी का भागलपुर दौरे में क्या-क्या है खास

उम्मीद है कि पीएम मोदी भागलपुर में यार्न बैंक, सिल्क और इंडस्ट्री पार्क की भी घोषणा करेंगे। साथ ही सेरी कल्चर पार्क स्थापित करने पर भी मुहर लगा सकते हैं। साथ ही बाढ़ और कटाव की समस्या के समाधान के लिए बड़ी परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।

24 Feb 2025, 02:37:26 PM IST

PM Modi LIVE: भागलपुर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के तहत भागलपुर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी यहां किसान निधि सम्मान योजना की राशि जारी करेंगे। इससे किसानों को बहुत फायदा होगा। पीएम मोदी के कार्यक्रम में भारी भीड़ नजर आई है। महिलाएं भी यहां काफी संख्या में पहुंची हैं। पीएम मोदी मंच पर मौजूद हैं।

24 Feb 2025, 02:19:16 PM IST

पूर्णिया एयरपोर्ट पर BJP नेताओं से मिलेंगे पीएम

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्णिया आने और जाने के क्रम में हवाई अड्डा पर 16-16 के ग्रुप में कुल 32 भाजपा और अनुसांगिक संगठन के सदस्यों से मिलेंगे। इस सूची में 16 लोग आगमन के दौरान स्वागत में शामिल हैं। जबकि 16 लोग हवाई से जाने के दौरान शामिल हैं। रिसिविंग में शामिल भाजपा नेता में मुख्य रुप से डॉ हरिनन्दन राय, संतोष पुगलिया, प्रमोद पांडेय, श्याम तपाड़िया, ललित अग्रवाल, दीपक कुमार, विनोदानन्द सिंह, दिलीप कुमार दीपक, संजीव नन्दन सिंह, प्रो. केके सिंह, डॉ लक्षित भरत, सुशांत कुमार दास, गोपाल मोहन सिंह, लखन लाल पंडित, राजेश गुप्ता, कौशल झा शामिल हैं।

24 Feb 2025, 02:01:39 PM IST

PM Modi LIVE: पीएम मोदी की सभा में भारी भीड़ जुटी

भागलपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ जुटी है। यहां महिलाएं भी काफी संख्या में आई हैं। मीडिया से बातचीत में महिलाओं ने कहा कि पीएम ने महिलाओं और किसानों को काफी सम्मान दिया है। भीड़ में मौजूद लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब हैंं।

24 Feb 2025, 01:53:47 PM IST

PM Modi LIVE: बिहार पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंच चुके हैं। थोड़ी ही देर में वो भागलपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। पीएम मोदी यहां किसानों को कई सौगात देंगे।

24 Feb 2025, 01:45:52 PM IST

PM Modi LIVE: बिहार की तस्वीर बदलने में मील का पत्थर साबित होगा पीएम का दौरा : विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार आगमन का स्वागत किया है। रविवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम का यह दौरा बिहार के तकदीर की तस्वीर बदलने में मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि, बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य में विशेष रूप से किसानों के लिए प्रधानमंत्री आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जितने भी प्रधानमंत्री हुए, सबने किसानों के लिए सहयोग और सब्सिडी की बात की। लेकिन मोदीजी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने किसानों के सम्मान की बात भी की और निरंतर उसे सुनिश्चित भी करने में जुटे हैं। भागलपुर की धरती से वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं।

24 Feb 2025, 01:32:24 PM IST

PM Modi LIVE: भागलपुर में रहेंगे डेढ़ घंटे

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी पूर्णिया से भागलपुर के लिए दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। उनका हेलीकॉप्टर 2.05 बजे एयरपोर्ट पर उतरेगा। 3.15 बजे तक किसान सम्मान समारोह में शामिल रहेंगे। दोपहर 3.25 बजे वे हेलीकॉप्टर से पूर्णिया और 4.17 में पूर्णिया से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे।

24 Feb 2025, 01:25:20 PM IST

PM Modi LIVE: पीएम की सभा में अपने साथ ये सामान न ले जाएं

- सभा में जोन वाले लोग अपने साथ मोबाइल का चार्जर न ले जाएं

- मोबाइल चार्ज करने के लिए पावर बैंक भी अपने साथ नहीं ले जाएं

- बाहर से पानी का बोतल भी न ले जाएं, सभास्थल पर पानी उपलब्ध है

- किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ या सामान अपने साथ न ले जाएं

- काले कपड़े पहनकर सभा में न जाएं, काला रूमाल भी साथ न रहें

- झोला, बैग और फूल माला भी साथ ले जाने पर रोक लगाई गई है

24 Feb 2025, 01:13:03 PM IST

PM Modi LIVE: बिहार में झूठ और जुमलों की बरसात होगी, लालू का तंज

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर सियासत भी शुरू हो गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी की यात्रा पर तंज कसा है। एक्स पर लालू ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री आज बिहार में है इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलो की बरसात होगी। चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे।’

24 Feb 2025, 01:08:20 PM IST

PM Modi LIVE: मंच पर मौजूद रहेंगी कई हस्तियां

पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्कर उद्योग मंत्री चिराग पासवान, सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, राज्य के कृषि मंत्री मंगल पांडेय सहित राज्य के कई मंत्री, विधायक और सांसद भी मौजूद रहेंगे।

24 Feb 2025, 01:01:40 PM IST

PM Modi LIVE: पांचवीं बार अंगिका भाषा में किसानों का अभिवादन कर सकते हैं पीएम

मंच पर आते ही पीएम अंगिका भाषा में किसान व आमलोगों का अभिवादन कर सकते हैं। फिर आधिकारिक स्वागत के रूप में कतरनी चावल का कलश और मंजूषा पेंटिंग स्वीकार करेंगे। फिर डीबीटी से राशि ट्रांसफर के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। पीएम को भागलपुर समेत मुंगेर व पूर्णिया प्रमंडल की प्रमुख समस्याओं और निदान के उपायों के बारे में बताया गया था। भाजपा नेताओं ने किसान सम्मान समारोह सह सभा में भागलपुर व इससे सटे 13 जिलों के लाखों किसानों के शामिल होने का दावा किया है।

24 Feb 2025, 12:49:47 PM IST

PM Modi LIVE: पीएम के कारकेड का रिहर्सल किया गया

प्रधानमंत्री की सभा को लेकर उनके कारकेड का रिहर्सल रविवार को किया गया। उनके कारकेड में जितने वाहन होंगे उतने ही वाहनों के साथ कारकेड का रिहर्सल किया गया। इस दौरान एसपीजी के अधिकारी भी मौजूद रहे। हेलीपैड से मंच तक की दूरी मापी गई। जिस वाहन से पीएम मंच तक आएंगे उसे भी कारकेड में रखा गया। कारकेड में शामिल वाहनों की फिटनेस जांच के लिए परिवहन विभाग के अधिकारी भी हवाई अड्डा पहुंचे। सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे यह सुनिश्चित कर लिया गया है।

24 Feb 2025, 12:38:23 PM IST

PM Modi LIVE: ड्रोन से रखी जा रही नजर

पीएम का भाषण सुनने के लिए आने वाले लोगों की कड़ी जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से उनकी जांच हो रही है। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। किसी संदिग्ध के दिखने पर उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों से बाहर से कोई भी सामान साथ लेकर सभास्थल पर जाने से मना किया है। मोबाइल के अलावा कोई भी अन्य सामान वे अपने साथ लेकर नहीं जा सकेंगे। पानी का बोतल भी वे अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। सभास्थल पर पानी की उचित व्यवस्था की गई है।

24 Feb 2025, 12:27:28 PM IST

PM Modi LIVE: पीएम मोदी के दौरे पर तेजस्वी ने कसा तंज

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार आगमन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता के सवालों के जरिये जमकर हमला बोला और कहा कि चुनावी वर्ष में अगले कुछ महीनों तक पीएम मोदी को राज्य और बिहारियों की गजब चिंता सताएगी। नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री से 15 प्रमुख सवाल पूछे, जिनमें बिहार की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक स्थिति को लेकर जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था लेकिन 2025 आ गया और महंगाई एवं बेरोज़गारी ने उनकी हालत और खराब कर दी।

24 Feb 2025, 12:24:25 PM IST

PM Modi LIVE: 3 हजार जवान और 40 से ज्यादा DSP की ड्यूटी

भागलपुर में आज हो रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर हवाई अड्डा अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। पीएम की सभा को लेकर लगभग सात सौ पुलिस पदाधिकारी और तीन हजार जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। राज्य भर से आए 40 से ज्यादा डीएसपी भी ड्यूटी में लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भागलपुर पहुंचे एसपीजी के अधिकारियों ने रविवार को भी हवाई अड्डा का जायजा लिया। उनके साथ लोकल स्तर पर वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

एसपीजी के अधिकारियों ने सभा के लिए मंच का जायजा लिया। मंच की ऊंचाई से लेकर लंबाई और चौड़ाई का जायजा लिया गया। मंच पर कितने लेयर में कुर्सियां रहेंगी और किस लाइन में कौन वीआईपी बैठेंगे यह तय किया गया। सभा को लेकर तैयार किए गए डी एरिया सहित सभी बिंदुओं पर अधिकारियों ने जांच की। हवाई अड्डा के पीछे मोहल्लों में पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। आसपास के ऊंचे भवनों की छत पर सभा के दौरान सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी।

24 Feb 2025, 12:22:43 PM IST

PM Modi LIVE: हवाईअड्डा मैदान में पीएम का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी बांका, बेगुसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, लखीसराय, जमुई और मुंगेर जैसे कई पड़ोसी जिलों के किसानों के साथ बातचीत करने के अलावा हवाई अड्डा मैदान में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे।

24 Feb 2025, 12:18:58 PM IST

PM Modi LIVE: पीएम मोदी किसानों से कर सकते हैं बात

इसके पहले प्रधानमंत्री नालंदा और दरभंगा आ चुके हैं। भागलपुर किसान सम्मान निधि योजना की छठी वर्षगांठ का गवाह बनेगा। वर्ष 2019 में 24 फरवरी को ही किसान सम्मान निधि की शुरुआत हुई थी। पीएम भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में निर्मित मंच पर लगे स्क्रीन को टचकर डीबीटी सिस्टम से लाभुकों के खाते में राशि का हस्तांतरण करेंगे। मंच पर लगी स्क्रीन से कुछ किसानों से वे बात भी करेंगे। इसकी प्रबल संभावना है कि पीएम बिहार में सिल्क, जूट, मखाना आधारित उद्योग की घोषणा करें। भागलपुर में करीब पांच हजार करोड़ के नये प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

24 Feb 2025, 12:12:17 PM IST

PM Modi LIVE: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त होगी जारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वे भागलपुर से देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के रूप में कुल 22 हजार करोड़ हस्तांतरित करेंगे। इसमें बिहार के 76 लाख किसान शामिल हैं। बिहार के किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद पीएम का तीसरा बिहार दौरा है।

24 Feb 2025, 12:10:51 PM IST

PM Modi LIVE: जनता ही नहीं, नेताओं को भी उम्मीदें

उम्मीदों को परवान दे रही है एनडीए और खासतौर से प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं की पिछले एक पखवाड़े की सक्रियता। प्रदेश के एनडीए नेताओं की भी चाह है कि पीएम बड़ी-बड़ी घोषणाएं गुजरती फरवरी में कर जाएं, जो अक्टूबर-नवंबर में वोट बनकर बरसे। मंच पर एनडीए के प्रमुख नेताओं का जमघट होगा। दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, जदयू के शीर्ष नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हम के शीर्ष नेता जीतन राम मांझी, लोजपा-आर के सर्वेसर्वा चिराग पासवान। इन सबको उद्घाटन-शिलान्यास के उस पट्ट का इंतजार है, जिसे देख मतदाता रीझें।

24 Feb 2025, 12:10:04 PM IST

PM Modi LIVE: यार्न बैंक, सिल्क और इंडस्ट्री पार्क की उम्मीद

उम्मीद है कि पीएम मोदी भागलपुर में यार्न बैंक, सिल्क और इंडस्ट्री पार्क की भी घोषणा करेंगे। साथ ही सेरी कल्चर पार्क स्थापित करने पर भी मुहर लगा सकते हैं। साथ ही बाढ़ और कटाव की समस्या के समाधान के लिए बड़ी परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। यहां गंगा और कोसी में हरेक साल बाढ़ आने और कटाव से सैकड़ों घर नदी में विलीन हो जाती है। इसकी रोकथाम के लिए ठोस उपाय की घोषणा भी कर सकते हैं।

24 Feb 2025, 12:09:14 PM IST

PM Modi LIVE: पीएम के कार्यक्रम के कारण बांका में पैसेंजर वाहनों की किल्लत, राहगीरों को हुई परेशानी

भागलपुर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बांका के अधिकांश पैसेंजर वाहन रिजर्व में चले गए, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर और आसपास के इलाकों में यात्री वाहनों की संख्या में अचानक आई कमी के कारण बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मुख्य सड़कों पर यात्रियों की भीड़ है। लोगों को घंटों तक वाहन के इंतजार में खड़ा रहना पड़ा। खासकर दिहाड़ी मजदूर, छात्र और दूर-दराज से आने वाले यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।

24 Feb 2025, 12:08:09 PM IST

PM Modi LIVE: पीएम की किसान जनसभा के लिए पहुंच रहे लोग, सड़कों पर रेला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में किसान जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम दिन के 2.05 में भागलपुर पहुंचेंगे। लेकिन सुबह 9 बजे से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी है। सड़कों पर लोगों का रेला चल रहा है। मैदान में भी काफी लोग पहले से अपनी जगह ले चुके हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खा सहित छह केंद्रीय मंत्री भी आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि दिन के एक बजे तक सीएम मंच पर पहुंचेंगे। इस सभा में भागलपुर सहित आस पास के 13 जिलों के किसान आमंत्रित किए गए हैं। एनडीए के नेता स्वयं किसानों को लेकर भागलपुर पहुंच रहे हैं। सरकारी विभागों की ओर से भी लोगों को लाने की व्यवस्था की गई है। मैदान में कृषि प्रदर्शनी भी लगी है। इसी सभा से पीएम देश के 9.8 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी करेंगे।

इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।