Hindi Newsदेश न्यूज़Escalating Tensions India-Pakistan Soldiers Exchange Fire After Pahalgam Attack

एलओसी पर गोलीबारी जारी, भारत कर सकता है सैन्य हमला

पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच लगातार तीसरी रात गोलीबारी हुई। भारत ने हमले के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगाया है और सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इस हमले में...

डॉयचे वेले दिल्लीSun, 27 April 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
एलओसी पर गोलीबारी जारी, भारत कर सकता है सैन्य हमला

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच लगातार तीसरी रात भी गोलीबारी हुई.भारत के स्थानीय मीडिया के मुताबिक भारत सैन्य हमले की तैयारी कर रहा है.पाकिस्तान और भारत के सैनिकों के बीच लगातार तीसरी रात भी गोलीबारी हुई.इस बात की जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई है.परमाणु शक्ति संपन्न दोनों देशों के बीच रिश्ते कई दशकों के सबसे खराब स्तर पर पहुंच चुके हैं.ऐसा 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद हुआ है.इस हमले में चार बंदूकधारियों ने 26 पर्यटकों को मार दिया था.भारतीय सुरक्षा बल इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियोंकी खोज के लिए बड़े स्तर का खोजी अभियान चला रहे हैं.

भारतीय सेना ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के ही छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई.यह गोलीबारी लाइन ऑफ कंट्रोल यानी नियंत्रण रेखा पर हुई.यह सीमा दोनों देशों को अलग करती है.सेना की ओर से कहा गया, "हमारे सैनिकों ने प्रभावी तरीके से छोटे हथियारों से गोलीबारी कर इसका जवाब दिया"दो पाकिस्तानी, एक भारतीय नागरिक: पुलिसपाकिस्तान की ओर से अभी इस गोलीबारी के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.यह जम्मू और कश्मीर में पिछले कुछ दशकों में हुआ सबसे गंभीर हमला है.इसे लेकर भारत ने पाकिस्तान पर सीमापार आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया है.हालांकि पाकिस्तान ने हमले में किसी भी तरह की भागीदारी से इंकार किया है.पाकिस्तान की ओर से खुद पर लगे आरोपों को हल्का बताया गया है और यह भी कहा गया है कि वो भारत के किसी भी कदम का वैसा ही जवाब देगा.

भारतीय पुलिस ने हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों के वॉन्टेड पोस्टर जारी किए हैं.पुलिस का कहना है कि जिन तीन लोगों के पोस्टर जारी किए गए हैं, उनमें से दो लोग पाकिस्तानी नागरिक और एक भारतीय नागरिक है.जम्मू और कश्मीर में भारतीय सेना के तीन घरों को गिराने की रिपोर्ट्स भी भारतीय मीडिया में आई हैं.जिनमें कहा गया है कि ये तीनों घर हमले में शामिल रहे लोगों के हैं.चश्मदीदों से की जा रही पूछताछभारतीय पुलिस ने यह भी कहा है कि जिन लोगों के पोस्टर जारी किए गए हैं, उनमें से दो पाकिस्तानी, जबकि एक भारतीय नागरिक है.पुलिस ने यह भी कहा कि ये तीनों पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हैं, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने एक आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है.भारतीय गृह मंत्रालय ने अब इस हमले की जांच की जिम्मेदारी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए को दे दी है.यह एजेंसी, आतंकवादी गतिविधियों की जांच करती है.

पुलिस की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि चश्मदीदों से हमले की छोटी-छोटी जानकारियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है ताकि इस घातक हमले से जुड़ी कड़ियों को जोड़ा जा सके.पहलगाम का हमला पहले हुए आतंकी हमलों से अलग है क्योंकि इसमें जम्मू-कश्मीर घूमने आए आम पर्यटकों को निशाना बनाया गया.इससे पहले कश्मीर में होने वाले आतंकी हमलों में आमतौर पर भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों या पुलिस को निशाना बनाया जाता था.भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई के आसारदोनों ही देशों की ओर से एक दूसरे पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं और एक-दूसरे के नागरिकों के वीजा बंद कर दिए गए हैं.हालांकि ज्यादातर विश्लेषक यह भी मान रहे हैं कि भारत हमले का सैन्य जवाब देने की तैयारी कर रहा है.भारत के अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस में एक सैन्य अधिकारी के हवाले से लिखा गया, "सैन्य जवाबी कार्रवाई होगी और हम तैयार हैं.हम बस ये चर्चा कर रहे हैं कि हमला किस तरह किया जाएगा"साल 2019 में भी एक सुसाइड अटैक में भारतीय सुरक्षा बल के 41 जवान मारे गए थे और इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में हवाई हमले किए थे.इसके बाद भी कुछ समय के लिए दोनों देश बड़े युद्ध की कगार तक पहुंच गए थे.

अगला लेखऐप पर पढ़ें