Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fighter planes will be able to land at night on airstrip built in Shahjahanpur CM Yogi said after inspection

शाहजहांपुर में बनी हवाई पटटी पर रात में भी लैंड कर सकेंगे लड़ाकू विमान, निरीक्षण के बाद बोले सीएम योगी

शाहजहांपुर में बनाई गई 3.50 किमी हवाई पटटी का निरीक्षण करने रविवार दोपहर आए मुख्यमंत्री ने गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से गाजीपुर तक विस्तार दिया जाएगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, शाहजहांपुर, वरिष्ठ संवाददाताSun, 27 April 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
शाहजहांपुर में बनी हवाई पटटी पर रात में भी लैंड कर सकेंगे लड़ाकू विमान, निरीक्षण के बाद बोले सीएम योगी

शाहजहांपुर में बनाई गई 3.50 किमी हवाई पटटी का निरीक्षण करने रविवार दोपहर आए मुख्यमंत्री ने गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से गाजीपुर तक विस्तार दिया जाएगा। बताया कि मेरठ से हरिद्वार को भी गंगाएक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री बोले कि गंगा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, यही आगे बुंदेलखंड को भी जोड़ेगा।उन्होंने बताया कि इस गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, आगरा, लखनऊ लिंक एक्सप्रेस वे का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रिल हब बनाया जाएगा, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद से लिंक करके बुंदेलखंड जब जोड़ा जाएगा, तब बुंदेलखंड में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे तरक्की का सबसे बड़ा माध्यम बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर 3.50 किलोमीटर की हवाई पटटी का निर्माण किया गया है, इस हवाई पटटी पर वायुसेना के लड़ाकू विमान 2 और 3 अप्रैल को पूर्वाभ्यास करेंगे, जो गर्व का क्षण होगा। उन्होंने बताया कि यह देश की पहली ऐसी हवाई पटटी होगी, जहां वायुसेना के विमान रात में भी लैडिंग करेंगे। वायुसेना की हवाई पटटी के दोनों ओर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2019 में कुंभ के दौरान पश्चिम प्रदेश को प्रयागराज से जोड़ने का निर्णय लिया गया था। 2020 में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को कैबिनेट ने मंजूरी दी गई। बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 किलोमीटर है। जिससे विकास गति मिलेगी। योगी बोले कि इसके आसपास औद्योगिक क्षेत्र विकसित ह़ोंगे। रोजगार सृजन बढ़ेगा। बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास शाहजहांपुर में ही प्रधानमंत्री ने किया था। इसका निर्माण नवम्बर 2025 तक पूर्ण हो जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविववार को हरदोई से हेलीकाप्टर द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे पर बने हैलीपैड पर 11.55 बजे लैंड हुए थे। आते ही उन्होंने अस्थाई कैंप में वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सांसद अरुण सागर, राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार, विधायक हरिप्रकाश वर्मा, अरविंद कुमार सिंह, वीर विक्रम सिंह, चेतराम, सलोना कुशवाहा, एमएलसी डा. सुधीर गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर उन्होंने जानकारी दी। इसके बाद हवाई पटटी का निरीक्षण किया।

हरदोई पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, गंगा एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हरदोई के माधोगंज क्षेत्र में पहुंचे। ठीक सुबह 11 बजे उनका हेलीकॉप्टर गंगा एक्सप्रेस वे पर बने हैलीपेड पर पहुंचा। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह समेत प्रशासनिक अमला सतर्क रहा। मुख्यमंत्री गंगा एक्सप्रेस वे पर हसनपुर गोपाल गांव के पास बिलग्राम तहसील क्षेत्र में करीब पांच किमी हिस्से का भ्रमण किया। सुबह 11 बजकर चार मिनट पर मुख्यमंत्री गंगा एक्सप्रेस वे पर कार में सवार हुए। इसके बाद काफिले के साथ कार में बैठकर ही निरीक्षण करने निकल पड़े। 11 बजकर 19 मिनट वापस हेलीपेड पर पहुंचे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से चले गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से कोई बातचीत नहीं की। हरदोई के बाद वह शाहजहांपुर जनपद में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें