Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़madhya pradesh khargone two bikes collision three dead two injured full details

मध्य प्रदेश के खरगोन में सड़क हादसा,आपस में भिड़ीं दो बाइक,तीन की मौत और 2 घायल

उप-निरीक्षक एस के कैथवास ने कहा कि दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गई,जिससे दो आदमियों और एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दो घायल व्यक्तियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, खरगोन, पीटीआईSun, 27 April 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश के खरगोन में सड़क हादसा,आपस में भिड़ीं दो बाइक,तीन की मौत और 2 घायल

मध्य प्रदेश के खरगोन में मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक सात साल की बच्ची भी शामिल है और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात बिस्तान पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत महारेल और मोमाडिया गांवों के बीच हुई।

उप-निरीक्षक एस के कैथवास ने कहा कि दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गई,जिससे दो आदमियों और एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दो घायल व्यक्तियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मध्य प्रदेश के दूसरे जिले सागर में मंगलवार को एक ट्रक की एक वैन और एक दोपहिया वाहन से टक्कर हो गई,जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। नर्यावली पुलिस स्टेशन के प्रभारी कपिल लक्षकार ने बताया कि यह घटना नर्यावली पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत जेराई गाँव में सागर-खुराई रोड पुल के पास हुई। उन्होंने कहा कि तीन पीड़ितों में से दो वैन में यात्रा कर रहे थे जबकि तीसरा स्कूटर चला रहा था। लक्षकार ने कहा,"दुर्घटना में स्कूटर और वैन क्षतिग्रस्त हो गए," और यह भी बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें