Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs PAK Captain felt that Will Kuldeep Yadav become a death over specialist spinner Expressed his feelings

कप्तान का मानना है कि...क्या डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बनेंगे कुलदीप यादव? स्पिनर ने खुद बताई दिल की बात

  • क्या कुलदीप यादव डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बनेंगे? भारतीय स्पिनर ने खुद दिल की बात बताई है। उन्होंने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में तीन शिकार किए।

Md.Akram भाषाMon, 24 Feb 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
कप्तान का मानना है कि...क्या डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बनेंगे कुलदीप यादव? स्पिनर ने खुद बताई दिल की बात

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को लगता है कि चोट से वापसी करने के बाद उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है और उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कुलदीप ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ डेथ ओवरों में तीन विकेट लिए और वह एक समय हैट्रिक लेने की स्थिति में भी थे। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी, जिसके कारण वह तीन महीने से अधिक समय तक खेल से दूर रहे थे।

'चोट ठीक होने में 6 महीने लगते हैं'

कुलदीप ने दुबई में पत्रकारों से कहा, ‘‘चोटों को ठीक होने में छह महीने लगते हैं। मैंने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच खेले। उनमेंं मेरी लय अच्छी थी। बांग्लादेश के खिलाफ भी मेरी लय अच्छी थी।’’ कुलदीप चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन स्वाभाविक है कि आप हमेशा विकेट हासिल करने की तलाश में रहते हैं। आज जब मैंने अपना पहला ओवर डाला, तो मुझे लगा कि मैं बेहतर लय में हूं। मैं आरामदायक स्थिति में हूं।’’

ये भी पढ़ें:भारत ने पाकिस्तान से लिया 8 साल पुराना बदला, कोहली ने खुद मिटाया अपना गम

‘पहले स्पैल में काफी चाइनामैन की’

कुलदीप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं इससे भी बेहतर गेंदबाजी कर सकता हूं। मैंने चोट से वापसी करने के बाद अभी तक तीन-चार मैच खेले हैं। मैं जितने अधिक मैच खेलूंगा उतनी ही अच्छी गेंदबाजी करूंगा।’’ कुलदीप ने पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के विकेट लिए। अपनी रणनीति के बारे में कुलदीप ने कहा, ‘‘अपने पहले स्पैल में मैंने काफी चाइनामैन की। अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने के लिए मैं गुगली भी करता हूं। इसके अलावा मैंने टॉप स्पिन भी की।’’

ये भी पढ़ें:PAK के खिलाफ कुलदीप की खास उपलब्धि, खाते में 300 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट

क्या डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बनेंगे?

कुलदीप ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के बारे में कहा, ‘‘मैं अंतिम 10 ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए पहली पसंद का गेंदबाज बनने में सक्षम हूं। यहां तक कि कप्तान का भी मानना है कि अगर आपके पास विविधता है तो स्पिनर पर शॉट मारना मुश्किल होता है। सौभाग्य से यह मेरे लिए अच्छा था। विकेट भी धीमा था।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें