आज होगी तुंगनाथ की डोली रवाना
भगवान तुंगनाथ की डोली आज 30 अप्रैल को मक्कूमठ से तुंगनाथ मंदिर के लिए रवाना होगी। 2 मई को वैदिक मंत्रों के साथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। बदरी-केदार मंदिर समिति ने सभी...

पंचकेदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की डोली आज बुधवार 30 अप्रैल को मक्कूमठ से तुंगनाथ मंदिर को रवाना होगी। आगामी 2 मई को भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट वैदिक मंत्रोंचार के साथ भक्तों के दर्शनाथ खोल दिए जाएंगे। बदरी-केदार मंदिर समिति एवं हक हकूकधारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर दी है। तृतीय केदार तुंगनाथ की चल विग्रह डोली के साथ पहले दिन भगवान की भोगमूर्तियों को सभामंडप में लाया जाएगा। डोली पहले दिन भूतनाथ मंदिर में प्रवास करेगी। 1 मई को तुंगनाथ भगवान की चल विग्रह डोली भूतनाथ मंदिर से चोपता प्रवास के लिए पहुंचेगी। जबकि 2 मई सुबह भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली चोपता से तुंगनाथ पहुंचेगी जहां इसी दिन मिथुन लग्न सुबह 10.15 बजे तुंगनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोले जाएंगे। मंदिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण ने बताया कि तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट आगामी 2 मई वैदिक मंत्रों के साथ खोल दिए जाएंगे। आज डोली मक्कूमठ से रवाना होगी। मंदिर के कपाट खोलने को लेकर मंदिर समिति एवं स्थानीय लोगों ने तैयारियां पूरी कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।