व्यापारियो ने की चोरी के खुलासे की मांग
रुड़की,संवाददाता। एक व्यापारी के शादी समारोह में हुई चोरी का खुलासा न होने से नाराज व्यापारियों ने सीओ नरेंद्र पंत से मुलाकात की। उन्होंने मामले में

एक व्यापारी के शादी समारोह में हुई चोरी का खुलासा न होने से नाराज व्यापारियों ने सीओ नरेंद्र पंत से मुलाकात की। उन्होंने मामले में जल्द खुलासे की मांग की। सीओ ने जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। बुधवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव नवीन गुलाटी ने बताया बीएसएम तिराहा निवासी व्यापारी भूपेंद्र सिंह की बेटी का विवाह छह अप्रैल को हरिद्वार रोड़ पर एक रिजार्ट में हुआ था। विवाह के दौरान उनकी गाड़ी बाहर खड़ी थी। चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर ज्वेलरी व नगदी से भरा हुआ बैग चोरी कर लिया था। मामले में 14 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन अभी तक चोरी का खुलासा नही हुआ है। बुधवार को उन्होंने सीओ नरेन्द्र पंत को चोरी के खुलासे को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान रामगोपाल कंसल, धीर सिंह, दीपक अरोड़ा, अमित अग्रवाल, आकाश गोयल, वसीम राजा,भूपेंद्र सिंह,भारत कपूर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।