बड़ा जैन मंदिर के नवनिर्माण गुंबज पर हुआ ध्वजारोहण
अक्षय तृतीया के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित बड़े जैन मंदिर के नवनिर्माण गुंबज पर ध्वजारोहण किया गया। जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष सुशील शशि छावड़ा के नेतृत्व में पूजन विधि विधानों का आयोजन हुआ। उन्होंने...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को स्टेशन रोड में बड़ा जैन मंदिर के नवनिर्माण गुंबज पर ध्वजारोहण जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष सह मंदिर निर्माण के संयोजक सुशील शशि छावड़ा परिवार के द्वारा किया गया। मंदिर में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ तीर्थंकर की पूजन विधि विधान से भक्तजनों ने किया। समाजसेवी सुशील छाबड़ा ने कहा कि जैन समाज का निर्माणाधीन आधुनिक मंदिर बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर समाज के उप मंत्री राज छाबड़ा, पदम सेठी, जयकुमार सेठी, विवेक छाबड़ा, प्रवीण पाटनी, अमित सेठी, टुन्नू अजमेरा, पीयूष कासलीवाल, कैलाश गंगवाल आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।