फंदे से लटकते मिली विवाहिता, एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी
Maharajganj News - ग्राम पतरेंगवा टोला अरनहवा में एक विवाहिता संजना की लाश फंदे से लटकती मिली। संजना अपने मायके में रह रही थी और उसके पति चंदन ने हाल ही में गुजरात जाने के लिए घर छोड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पतरेंगवा टोला अरनहवा में मंगलवार की रात एक विवाहिता की लाश फंदे से लटकते मिली। विवाहिता अपने मायके में आई थी। बुधवार की सुबह परिजनों ने उसे फंदे से लटकते देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम पतरेंगवा टोला अरनहवा निवासी दयानंद राजू ने अपनी बेटी संजना की शादी बीते साल 10 मई को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्रके नेबुइयां गांव निवासी चंदन के साथ की थी। करीब एक माह से संजना अपने मायके में रह रही थी। एक सप्ताह पहले ही मायके में ही रिश्तेदारी में आयोजित शादी में संजना का पति चंदन आया था और दो दिन पहले ही गुजरात कमाने गया है।
इसी बीच संजना का शव फंदे से लटकते मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर एसओ मनोज कुमार गुप्ता मयफोर्स मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही तहसीलदार सदर व फारेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फारेंसिक टीम ने मृतका के कमरे की विधिवत जांच की और सैंपल को जांच के लिए अपने साथ ले गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।