Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTraining Camp for Sugarcane Supervisors in Gorakhpur Kushinagar and Maharajganj

सुचिता के साथ किया जाए गन्ना सर्वे का कार्य: उपायुक्त गन्ना

Gorakhpur News - पिपराइच में चीनी मिल के सभागार में गन्ना पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। उप गन्ना आयुक्त ऊषा पाल ने गन्ना सर्वे में सुचिता बरतने की सलाह दी। गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए सर्वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 1 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
सुचिता के साथ किया जाए गन्ना सर्वे का कार्य: उपायुक्त गन्ना

पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। चीनी मिल के सभागार में बुधवार को गोरखपुर, कुशीनगर तथा महाराजगंज जिले के गन्ना पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण शिविर में उप गन्ना आयुक्त ऊषा पाल ने कहा कि गन्ना सर्वे के दौरान खेत का क्षेत्रफल, प्रजाति, पेड़ी तथा पौधे आदि का सर्वे सुचिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि असुविधा होने पर जांच टीम व विभागीय अधिकारियों को सूचित कर समस्या का समाधान कराए। जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चन्द्र यादव ने कहा कि गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए बोए गए गन्ने का सर्वे का कार्य 1 मई से 30 जून के बीच पूरा करना होगा । गन्ना सर्वे के औचक जांच हेतु उच्चाधिकारियों की 45 टीम बनाई गई है।

इस दौरान जीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि गन्ना सर्वे कार्य के लिए चीनी मिल तथा राजकीय गन्ना पर्यवेक्षकों की संयुक्त कुल 44 टीमें बनाई गई है। जो क्षेत्र के करीब 1216 गांव के हजारों किसानों का गन्ने के सर्वे का कार्य दो माह में करेगीं। बैठक में महाप्रबंधक गन्ना श्रीधर दूबे ,एससीडीआई सुनील कुमार यादव एजीएम शिव कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें