हमें सच्चा मुसलमान बनने की ज़रूरत : शाही इमाम पंजाब
Meerut News - शाही इमाम पंजाब मौलाना उसमान लुधियानवी ने करीमनगर में मौलाना क़ारी शफीकुर्रहमान क़ासमी के आवास पर पहुंचकर उनका स्वास्थ जाना। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को सच्चा मुसलमान बनने की आवश्यकता है, ताकि इस्लाम...

मेरठ। शाही इमाम पंजाब मौलाना उसमान लुधियानवी बुधवार को करीमनगर स्थित मौलाना क़ारी शफीकुर्रहमान क़ासमी के आवास पर पहुंचे। उनका वहां बड़े हुजूम ने स्वागत किया। शाही इमाम ने क़ारी शफीक़ुर्रहमान का स्वास्थ जाना। इसके बाद लोगों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि हमें सच्चा मुसलमान बनने की ज़रूरत है। हम मस्जिद में तो मुसलमान हैं, लेकिन बाजारों में मुसलमान नहीं है। देश-दुनिया में मुसलमानों की ख़राब हो रही छवि का यहीं कारण हैं। हमारी वजह से इस्लाम बदनाम हो रहा है। हमारी इज़्ज़त तभी बाक़ी रहेगी, जब हम मस्जिद में, बाज़ार में, दीनी मामलात हों या कारोबारी मामलात सब में सच्चे मुसलमान बनें।
क़ारी शफीकुर्रहमान, काजी हस्सान कासमी ने उनका इस्तकबाल किया। कारी शफीकुर्रहमान ने कहा कि आज शाही इमाम पंजाब को देश का मुसलमान उम्मीद की निगाह से देखता है। मुसलामानों की पूरे मुल्क में इस वक़्त अकेली मुखर आवाज़ है, जो बेबाकी से हर मुद्दे पर खुल कर बात रखते हैं। इस मौक़े पर मुफ्ती अख़लाक़ नदवी इमाम मुहम्मदी मस्जिद, जमीयत उलेमा ए हिंद ज़िला मेरठ के सेक्रेटरी हाजी कुंवर राहत अली, पार्षद हाजी इकराम सैफी, पार्षद हाजी सिराज सैफी, मंजूर सैफी, हाजी आबाद खां, मौलाना कामरान नदवी इमाम जन्नतुल फिरदौस हापुड़ रोड, मौलाना नफीस इमाम ख़दीजा मस्जिद करीमनगर, रईस सैफी, इक़बाल, फहीम, नदीम चौहान, जैद सिद्दीकी, सैफुल इस्लाम अंसारी, मौलाना आज़िम नदवी, फुरकान सैफी, मुफ्ती अकील, मुफ्ती असलम, मौलाना अली रज़ा, अब्दुल्लाह ठाकुर रहे। मौलाना उसमान की दुआ पर मजलिस खत्म हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।