Anti-Encroachment Drive Launched in Jhhumri Tilaiya Illegal Constructions Targeted शहर में अवैध निर्माण करने वालों पर होगी कार्रवाई: एसडीओ, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsAnti-Encroachment Drive Launched in Jhhumri Tilaiya Illegal Constructions Targeted

शहर में अवैध निर्माण करने वालों पर होगी कार्रवाई: एसडीओ

झुमरी तिलैया में अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान शुरू हुआ। कई बिना नक्शे के बने भवनों पर जुर्माना लगाया गया और नगर परिषद को चेतावनी दी गई। एसडीओ ने भविष्य में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 1 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
शहर में अवैध निर्माण करने वालों पर होगी कार्रवाई: एसडीओ

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व में अशोका होटल के पीछे स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र से अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरुआत हुई। बिना नक्शा के पारित कई भवनों को चिन्हित कर उनपर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया। गौशाला रोड पर खाली पड़ी जमीनों पर नगर परिषद को चेतावनी बोर्ड लगाने का निर्देश भी दिया गया। पानी टंकी रोड, गौशाला रोड, मडुआटांड समेत कई इलाकों में हो रहे अवैध निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताते हुए एसडीओ ने अंचलाधिकारी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। साथ ही, टाउन प्लानर राकेश कुमार को सख्त फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर भविष्य में कोई भी मकान बिना नक्शा स्वीकृति के बनता पाया गया तो वेतन से राशि की कटौती कर वसूली की जाएगी।

बिग बाजार के पास सड़क पर खड़े दो टोटो को जब्त कर थाना भेजा गया। वहीं ओवरब्रिज के नीचे सभी फुटपाथ विक्रेताओं को चिन्हित करते हुए व्यवस्थित किया गया ताकि यातायात में बाधा न हो। एसडीओ ने नगर परिषद को शहर की सफाई व्यवस्था को और सुव्यवस्थित करने का निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और शहर की सुंदरता बनाए रखने के लिए हर हाल में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर लगाम जरूरी है। वहीं नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार आज ओवर ब्रिज के नीचे फुटपाथ विक्रेताओं को मार्किंग कर स्थान चिन्हित करके दिया गया है। चिन्हित स्थान पर ही अपने फुटपाथ दुकान को लगायें, अन्यथा उसे हटा दिया जाएगा। अभियान में टाउन प्लानर राकेश कुमार,सफाई निरीक्षक राजूराम ,राजस्व निरीक्षक शम्भू कुमार रजक ,अभिषेक कुमार मेहता, अजीत कुमार ,संतोष प्रसाद, जेई दीपक कुमार ,जेई प्रदीप शर्मा, दुलारचंद यादव, सुदर्शन श्रीवास्तव,लखन सिंह,बलराम कुशवाहा, बिमल शर्मा,मुकेश राणा,समेत नप के होमगार्ड के जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।