Amritsar-Dehradun Express Engine Failure Causes Delay अमृतसर-देहरादून ट्रेन में आई तकनीकी खराबी, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsAmritsar-Dehradun Express Engine Failure Causes Delay

अमृतसर-देहरादून ट्रेन में आई तकनीकी खराबी

अमृतसर से देहरादून आ रही एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन शनिवार को अचानक फेल हो गया। ट्रेन डोईवाला रेलवे स्टेशन से कुछ दूर रुकी रही, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन एक घंटे तक आउटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 12 April 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
अमृतसर-देहरादून ट्रेन में आई तकनीकी खराबी

अमृतसर से देहरादून आने वाली अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस का इंजन शनिवार को अचानक फेल हो गया। इसके चलते ट्रेन डोईवाला रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर रवाना होने के बाद रुक गई। आउटर पर ट्रेन करीब एक घंटे खड़ी रही, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि इस दौरान अन्य ट्रेनों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ। शनिवार सुबह 9.20 बजे अमृतसर से देहरादून आने वाली ट्रेन डोईवाला स्टेशन से देहरादून के लिए रवाना हुई। ट्रेन के रवाना होने के कुछ ही दूरी पर पर विद्युत इंजन के ऊपरी हिस्से में तकनीकी (पैंटोग्राफ) खराबी होने के कारण ट्रेन लगभग एक घंटे आउटर पर खड़ी रही। देहरादून से विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इंजन के पैंटोग्राफ को ठीक कर ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना किया। जिससे यात्रियों को भी समस्या का सामना करना पड़ा। डोईवाला स्टेशन मास्टर आलोक कुमार ने बताया कि विद्युत इंजन का ऊपरी हिस्से का पैंटोग्राफ खराब हो गया था। देहरादून के तकनीकी विभाग के अधिकारियों को सूचना देने पर विद्युत इंजन के पैंटोग्राफ को ठीक कर ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना की गई। ट्रेन के इंजन आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में लगभग एक घंटे का समय लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।