Selection Trials for Residential Sports Hostels Begin May 13 in Pithoragarh आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश को 13मई से शुरू होंगे चयन ट्रायल, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsSelection Trials for Residential Sports Hostels Begin May 13 in Pithoragarh

आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश को 13मई से शुरू होंगे चयन ट्रायल

पिथौरागढ़ में 13 मई से आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में बालक और बालिका खिलाड़ियों के प्रवेश के लिए चयन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। यह ट्रायल फुटबॉल, बॉक्‍सिंग, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 29 April 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश को 13मई से शुरू होंगे चयन ट्रायल

पिथौरागढ़। सीमांत में आवासीय क्रीडा छात्रावासों में बालक व बालिका खिलाड़ियों के प्रवेश के लिए आगामी 13मई से चयन ट्रायल शुरू होंगे। मंगलवार को जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि वर्ष 2025-26 में फुटबॉल, बॉक्ंसिग, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, वालीबॉल, क्रिकेट व हॉकी खेलों में 11 जनपदों में संचालित आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश के लिए दो दिवसीय जनपदीय चयन ट्रायल होने हैं। निर्धारित तिथि को सुबह दस बजे से टकाना स्थित सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम चयन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। बताया कि चयन ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाडियों की आयु एक जुलाई 2025 तक 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानि की जन्म तिथि एक जुलाई 2009 या इसके बाद की होनी चाहिए। इसके अलावा इच्छुक बालक-बालिका को जन्म तिथि प्रमाण पत्र, उत्तराखण्ड मूल निवास प्रमाण पत्र व चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदत्त स्वस्थता प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा। बताया कि उक्त चयन ट्रायल से सम्बन्धित प्रवेश फार्म पांच रुपये शुल्क देकर जिला खेल कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।