पहले देता था छात्राओं को लिपस्टिक जैसे गिफ्ट, फिर करता था अश्लील हरकत, MP के टीचर पर गंभीर आरोप
मामला तब तूल पकड़ा जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल की घेराबंदी कर दी। इस दौरान आरोपी शिक्षक ने खुद को स्कूल के अंदर एक कमरे में ताला लगाकर बंद कर लिया।

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के ग्राम चक्र रामसागर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां शासकीय मध्य विद्यालय में पदस्थ मंजू खान शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक लंबे समय से छात्राओं को ऑनलाइन गिफ्ट का लालच देकर अनुचित हरकतें कर रहा था।
मामला तब तूल पकड़ा जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल की घेराबंदी कर दी। इस दौरान आरोपी शिक्षक ने खुद को स्कूल के अंदर एक कमरे में ताला लगाकर बंद कर लिया। सूचना मिलने पर एसडीएम और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जब बच्चों से बात की गई तो कई छात्राओं ने आरोपों की पुष्टि करते हुए बताया कि शिक्षक उन्हें ऑनलाइन लिपस्टिक जैसी चीजें मंगाकर देता था।मौके की जांच में ऑनलाइन मंगाई गई सामग्रियों के खाली डिब्बे भी बरामद हुए हैं।
एक छात्रा ने बयान में कहा कि शिक्षक उन्हें छूते हैं और उन्हें गलत सामग्री देते हैं। एक छात्र ने बताया कि स्कूल में लड़कियों को लिपस्टिक और अन्य श्रृंगार सामग्री दी जाती थी, जिससे पूरे स्कूल का माहौल खराब हो गया है।
मंगलवार को एसडीएम संतोष तिवारी सिविल लाइन थाना पुलिस और शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची।शिक्षक मंजूर खान मौके पर मौजूद नहीं थे।जांच के दौरान टीम को स्कूल के अंदर कपड़े, चप्पल, श्रृंगार सामग्री और अन्य वस्तुएं मिलीं, जिनके बिल शिक्षक मंजूर खान के नाम पर थे।सभी सामान जब्त कर लिया गया है।
रिपोर्ट- अमित कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।