Fatal Accident in Barabanki Unknown Vehicle Hits Bikers One Dead सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, एक घायल , Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsFatal Accident in Barabanki Unknown Vehicle Hits Bikers One Dead

सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, एक घायल

Barabanki News - बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल को सीएचसी सिद्धौर में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 30 April 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, एक घायल

बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के सिद्धौर केसरगंज मार्ग स्थित अरूई गांव समीप मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद मौके पर ही एक अधेड़ की मौत हो गई। लोगों ने दूसरे घायल को सीएचसी सिद्धौर पहुंचाया गया है। कोठी थाना के अरुई गांव के पास मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे राजगीरों को दो व्यक्ति घायल अवस्था में दिखे। दोनों अचेत थे। इसकी सूचना पर मौके पर कोठी थाने से एसएसआई शिव सागर तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सैदपुर पुराई गांव निवासी छेदालाल (55 ) पुत्र लल्लू के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान सुबोध के रूप में हुई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।