478th Bhama Shah Jayanti Celebrated by Bokaro Tailik Welfare Committee तैलिक कल्याण समिति ने भामाशाह की जयंती मनाई, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro News478th Bhama Shah Jayanti Celebrated by Bokaro Tailik Welfare Committee

तैलिक कल्याण समिति ने भामाशाह की जयंती मनाई

बोकारो तैलिक कल्याण समिति का जिला कमेटी का हुआ विस्तारतैलिक कल्याण समिति ने भामाशाह की जयंती मनाई तैलिक कल्याण समिति ने भामाशाह की जयंती मनाई

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 30 April 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
तैलिक कल्याण समिति ने भामाशाह की जयंती मनाई

जैनामोड़ स्थित भामाशाह भवन में मंगलवार को बोकारो तैलिक कल्याण समिति ने 478 वां भामाशाह जयंती समिति के जिला अध्यक्ष विनेश कुमार नायक के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान समिति के पदाधकारियों ने उनके चित्र पर दीप प्रज्जवलित व श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम का संचालन किशुन नायक ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता लक्ष्मण नायक ने कहा कि भामाशाह के अपने सिद्धांत व रास्ते में चलकर आदर्श समाज गढ़ने की जरूरत है। इसके लिए सभी को संकल्प लेने की जरूरत है, तभी उनके सपनो का समाज गढने का सपना पूरा होगा। तैलिक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष विनेश नायक ने कहा कि समाज के लोग भामाशाह को अपने इष्ट मनाकर उनके प्रेरणा से सशक्त समाज की दिशा में पहल पूरे देश में हो रही है। भामाशाह के जयंती के अवसर पर समिति के जिला अध्यक्ष विनेश नायक ने संस्थापक सदस्य सहदेव साव, हाबुलाल गोराई, रेश्म लाल नायक के नेतृत्व में कमेटी का विस्तार किया। मौके पर राजेश साव, श्याम कुमार नायक, डा. पीआर महतो, धीरेन्द्र नाथ साव, महेन्द्र नायक, बैद्यनाथ गोराई, निताई साव, बुधु नायक, लक्ष्मी देवी, सरोज कुमारी,वीणा देवी व कांति आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।