खड़ंजा मार्ग अधूरा, लोगों को आवागमन में दिक्कत
Balrampur News - सादुल्लाह नगर में नेवादा और खरिका मासूमपुर ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण अधूरा है। खड़ंजा बिछाने का कार्य नेवादा से खरिका मासूमपुर की सीमा तक किया गया, लेकिन सीमा के अंदर का हिस्सा अधूरा...

सादुल्लाह नगर, संवाददाता। रेहरा बाजार विकास खंड के नेवादा व खरिका मासूमपुर ग्राम पंचायत को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण अधूरा होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क सादुल्लाह नगर-लौकिया ताहिर संपर्क मार्ग को खरिका मासूमपुर में सादुल्लाह नगर-गैंड़ास बुजुर्ग मार्ग से जोड़ती है।
खुर्शीद, जावेद, अताउल्लाह, विकास सिंह, हिमांशु सिंह, तब्लीगुर्रहमान, फरजाना, फरजानुल्लाह व मन्नू आदि ग्रामीणों ने बताया कि नेवादा से खरिका मासूमपुर की सरहद तक खड़ंजा बिछाया गया है। लेकिन खरिका मासूमपुर की सीमा में खड़ंजा मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया। अधूरे निर्माण के कारण लोगों को आवागमन में खासा परेशानी उठानी पड़ रही है। विशेष रूप से बारिश के मौसम में लोगों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित होता है। ग्रामीणों ने इस खड़ंजा मार्ग के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। यह मार्ग पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में खासा सुविधा मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।