सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
किशनगंज में एक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति बलदेव दास की इलाज के दौरान मौत हो गई। 23 अप्रैल को उन्हें अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी थी। सदर अस्पताल में भर्ती करने के बाद हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर...

किशनगंज। सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई। जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को खगडा निवासी मोटरसाइकिल सवार बलदेव दास को पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात चार चक्का वाहन ने ठोकर मार दी थी। दुर्घटना में बलदेव दास घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया था। बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर मृतक की पत्नी ने जांच कर करवाई की मांग को लेकर किशनगंज सदर थाना में आवेदन दिया है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनवर हुसैन ने भी कार्रवाही की मांग की है। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि घटना की जांच कर दोषी का पता लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।