विवाहिता को मारपीट कर ससुराल से भगाया
Barabanki News - फतेहपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता परी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। उसका पिता पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद कार्रवाई शुरू करवा रहा है। ससुरालीजन ने बाइक और...

फतेहपुर। दहेज में बाइक व सोने की चेन की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर ससुराल से भगा दिया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगौला गांव निवासी राजमल रस्तोगी ने अपनी बेटी परी की शादी लगभग दो माह पूर्व लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के आशापुरम कालोनी निवासी कपिल रस्तोगी के साथ की थी। हैसियत अनुसार दान-दहेज भी दिया था। आरोप है कि कुछ दिन तो ठीक ठाक चला। उसके बाद 16 अप्रैल को पति कपिल रस्तोगी, ससुर रामजी रस्तोगी, सास, ननद ने कम दहेज लाने का उलाहना देकर बेटी को लातघूंसों से मारापीटा और घर से भगा दिया। उन्होंने बताया कि बेटी के ससुर ने उन्हें गुमराह करते हुए फोन करके बताया कि आपकी बेटी घर से कहीं भाग गयी है। इसी बीच उनकी बेटी परी का फोन आया कि ससुरालवालों ने मारपीट कर भगा दिया है। मेरे पास घर आने के लिए पैसे नहीं है। तब वह लखनऊ पहुंचे और अपनी बेटी को घर ले आये। कुछ दिन बाद उन्होंने सुलह-समझौता के तहत बेटी को उसकी ससुराल भेजना चाहा परन्तु ससुरालीजन ने बाइक और सोने की चेन लिये बिना बेटी को घर में रखने से मना कर दिया और कहा कि जबरन घर में रखोगे तो उसे मारकर शव गायब कर देंगे। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।