पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, छिनतई के आरोप में तीन गिरफ्तार
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, छिनतई के आरोप में तीन गिरफ्तार
बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के वीरुपुर थाना क्षेत्र स्थित फदरपुर मोड़ पर हुए सोमवार की रात कथित रूप से छिनतई और मारपीट की घटना सामने आई है। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान गिरधरपुर निवासी योगेंद्र महतो के पुत्र विष्णु कुमार, तुरकैजनी निवासी चरित्र पासवान के पुत्र नीतीश कुमार तथा बेलौनी मोरमा निवासी ललन महतो के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई। इसकी जानकारी देते हुए वीरुपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि देर शाम सूचना मिली कि फदरपुर मोड़ पर कुछ युवकों के द्वारा राहगीर के साथ छिनतई के वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। जहां पहुंचकर पुलिस ने दो बाइको पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक तलवार भी बरामद हुआ है। इस बाबत महरामचक निवासी सूलो महतो के द्वारा थाना को लिखित आवेदन देकर कहा गया है कि घर आ रहे उनके बेटी व दामाद के साथ छिनतई की गई है। हालांकि गिरफ्तार युवकों के पास से मात्र 160 रुपये बरामद हुए हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।