Central Team Assesses Health and Wellness Center in Munger for INQAS Certification सेंट्रल टीम ने सदर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का लिया जायजा, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCentral Team Assesses Health and Wellness Center in Munger for INQAS Certification

सेंट्रल टीम ने सदर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का लिया जायजा

मुंगेर में मंगलवार को एक दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, हसनपुर का मूल्यांकन किया। टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं, दवा उपलब्धता, और सफाई प्रबंधन की जांच की। कुछ कमियों के लिए सुधार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 30 April 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
सेंट्रल टीम ने सदर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का लिया जायजा

मुंगेर, एसं। इन्क्वास सर्टिफिकेशन को लेकर मंगलवार को दो सदस्यीय सेंट्रल टीम ने सदर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, हसनपुर का असेसमेंट किया। टीम में उत्तर प्रदेश से लखनऊ के अधिकारी डा. दीपक कुमार तथा झारखंड के रांची की अधिकारी जिरेन एस कंडूलना थीं। इस दौरान टीम के साथ सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा, डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी, डीपीसी सुजीत कुमार थे। डीएम ने सबसे पहले एचडब्लूसी पर मरीजों को मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान टीम ने स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी, एनसीडी स्क्रीनिंग, दवा की उपलब्धता एवं रख-रखाव सहित बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम से चल रहे सफाई कार्यों का जायजा लिया।

इसके बाद टीम ने एचडब्लूसी पर भव्या एप के संचालन, आभा कार्ड की स्थिति, दस्तावेजों व फाइलों के संधारण की जानकारी ली। हालांकि इस दौरान टीम को सफाई व व्यवस्थाओं को लेकर कुछ कमियां मिली। जिसे लेकर कमियों में सुधार का निर्देश दिया। साथ ही सभी को निर्देशित किया कि इन्क्वास को लेकर चेकलिस्ट के अनुसार सभी सुविधाएं नियमित रूप से बनाये रखें, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो सके। इस दौरान टीम ने एचडब्लूसी पर अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक भी की। मौके पर सदर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुशील कुमार झा, मैनेजर रवि कुमार, बीसीएम प्रभाकर कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।