श्रद्धा एवं विश्वास है भक्ति मार्ग की कसौटी
मुनस्यारी में उद्यान विभाग के सहायक उद्यान अधिकारी नरेन्द्र सिंह पांगती को 26 साल की सेवा के बाद भावभीनी विदाई दी गई। उनके सहयोगियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित...

मुनस्यारी। हिमनगरी में ही उद्यान विभाग में 26साल की लंबी सेवा देने वाले सहायक उद्यान अधिकारी नरेन्द्र सिंह पांगती को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी। बुधवार को उद्यान विभाग कार्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान साथ ही अन्य कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर भविष्य की शुभकामनाएं दी। पांगती ने सेवाकाल के अपने अनुभवों भी साझा किए। मोहन सिंह ने कहा कि पांगती ने वर्ष 1990-96 तक पांगती ने सतबूगा नैनीताल, उसके बाद जिला मुख्यालय और फिर वर्ष 1999 से लेकर अब तक मुनस्यारी में अपनी सेवा दी। कहा कि पांगती ने हमेशा काश्तकारों को आगे बढ़ाने का काम किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।