Dr Kamal Kishore Pandey Appointed as New Director of Higher Education in Uttarakhand डॉ. केके पांडे बने उच्चशिक्षा निदेशालय के प्रभारी निदेशक, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsDr Kamal Kishore Pandey Appointed as New Director of Higher Education in Uttarakhand

डॉ. केके पांडे बने उच्चशिक्षा निदेशालय के प्रभारी निदेशक

उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. अंजू अग्रवाल के सेवानिवृत्त होने के बाद, डॉ. कमल किशोर पांडे को नया प्रभारी उच्चशिक्षा निदेशक नियुक्त किया गया है। डॉ. पांडे 43 वर्षों से शिक्षण क्षेत्र में सक्रिय हैं और राज्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 30 April 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
डॉ. केके पांडे बने उच्चशिक्षा निदेशालय के प्रभारी निदेशक

हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. अंजू अग्रवाल की बुधवार को सेवानिवृत्ति के बाद शासन ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर के प्राचार्य डॉ. कमल किशोर पांडे को अगला प्रभारी उच्चशिक्षा निदेशक बनाया है। सचिव उच्चशिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने उनकी पदोन्नति का आदेश जारी किया है। विभागीय चयन समिति की बैठक में डॉ. पांडे को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने का निर्णय लिया गया। डॉ. पांडे गुरुवार को उच्चशिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में कार्यभार ग्रहण करेंगे। डॉ. कमल किशोर पांडे, शहीद भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के प्राचार्य भी रहे हैं। डॉ. पांडे 43 वर्षों से शिक्षण के क्षेत्र में सक्रिय हैं और पिछले 15 वर्षों से प्रोफेसर के रूप में कार्य कर रहे हैं। वह कुमाऊं विश्वविद्यालय में कुल सचिव का पद संभालने के साथ उच्चशिक्षा निदेशालय में उपनिदेशक की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय, डीआरडीओ, आईआईटी दिल्ली, पंतनगर जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, यूकास्ट, नासी, विज्ञान भारती, नोबल फाउंडेशन जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर शोध परियोजनाओं में कार्य कर चुके हैं। प्रो. पांडे ने बताया कि राज्य के डिग्री कॉलेजों में शैक्षणिक माहौल बेहतर करने के लिए वह प्राथमिकता से कार्य करेंगे। डिग्री कॉलेजों के भवन निर्माण के कार्यों को भी समय से पूरा कराया जाएगा। कॉलेजों में विद्यार्थियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।