महुआडांड़ में बिजली कटौती से परेशान
महुआडांड़ में बिजली आपूर्ति में अनियमितता और लंबे समय तक चलने वाली कटौती से जनता की परेशानियाँ बढ़ गई हैं। 36 डिग्री सेल्सियस के तापमान में बिना सूचना के बिजली कटौती हो रही है। लोग घंटों बिजली की बहाली...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 30 April 2025 11:36 PM

महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड में बिजली आपूर्ति में हो रही अनियमितता और लंबे समय तक चलने वाली कटौती ने आम जनता की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुके तापमान के बीच, बिना किसी पूर्व सूचना के हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ताओं का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिन हो या रात, लोगों को घंटों बिजली की बहाली का इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।