District Magistrate Inspects Girls School Emphasizes Education and Facilities फर्नीचर उपलब्धता की स्थिति पर डीएम ने जताई नाराजगी, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDistrict Magistrate Inspects Girls School Emphasizes Education and Facilities

फर्नीचर उपलब्धता की स्थिति पर डीएम ने जताई नाराजगी

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बागेश्वर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं की शिक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता दी, फर्नीचर की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया, और उचित बैठने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 29 April 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
फर्नीचर उपलब्धता की स्थिति पर डीएम ने जताई नाराजगी

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्राओं की शिक्षा व सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विद्यालय प्रबंधन को कई निर्देश दिए। विद्यालय में फर्नीचर की उपलब्धता की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी छात्राओं को उचित बैठने की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल परिसर का भ्रमण किया और छात्राओं से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की स्थिति की जांच की और इसके नियमित क्रियान्वयन पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शौचालयों की दुर्दशा को गंभीरता से लिया और उनकी त्वरित मरम्मत एवं सफाई के निर्देश दिए। साथ ही पानी की सुविधा की भी जांच की गई, जिस पर उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि सभी छात्राओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो। मिड-डे मील की गुणवत्ता की भी जांच की गई, जिसपर डीएम ने पौष्टिकता एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से मुलाकात कर शैक्षिक उपकरणों की उपलब्धता, स्मार्ट क्लास की स्थिति और छात्रों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की। छात्राओं से बात करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी हर जरूरत का ध्यान रखेगा। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी सभी आवश्यक संसाधन समय पर उपलब्ध कराने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।