सांसद नलिन सोरेन ने विद्यासागर स्टेशन पर हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की
जामताड़ा,प्रतिनिधि।पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने मंगलवार को आसनसोल में आसनसोल और मालदा मंडल नेटवर्क पर सांसदों के साथ एक उच्च स्तरीय

सांसद नलिन सोरेन ने विद्यासागर स्टेशन पर हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की जामताड़ा,प्रतिनिधि।
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने मंगलवार को आसनसोल में आसनसोल और मालदा मंडल नेटवर्क पर सांसदों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सांसदों के प्रतिनिधियों ने भी कोविड महामारी के दौरान रद्द की गई ट्रेनों को फिर से शुरू करने, विभिन्न स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाने, विभिन्न ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव करने, विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव समय को बढ़ाने आदि सहित विभिन्न मांगें उठाईं। मौके पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने सांसदों को व्यवहार्यता विश्लेषण के आधार पर कार्यान्वयन के लिए उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। कहा कि पूर्व रेलवे अतिरिक्त सुविधाएं और सुख-सुविधाएं सृजित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होने कहा कि बैठक में सांसदों द्वारा उठाए गए विकास संबंधी मुद्दों का सक्षम प्राधिकारी/रेलवे बोर्ड के अनुमोदन पर अनुपालन करेगी। इस अवसर पर आसनसोल सांसद शत्रुघन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि भारतीय रेल विकसित भारत की अवधारणा को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्व रेलवे को स्थानीय मांगों को पूरा करने के लिए थोड़ी और पहल करके इस दिशा में काम करना चाहिए। साथ ही यात्रियों के लिए भोजन कक्ष, एस्केलेटर आदि जैसी अधिक सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। इधर सांसद नलिन सोरेन ने विद्यासागर स्टेशन पर हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस और कुछ अन्य ट्रेनों के ठहराव तथा दुमका-आसनसोल-गिरिडीह आदि के रास्ते नई ट्रेन सेवाएं शुरू करने की मांग की।
फोटो जामताड़ा 03: मंगलवार को आसनसोल में बैठक के दरम्यान मौजूद सांसद व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।