Health ATMs in Ayodhya Promises of Modern Healthcare Unfulfilled अधूरे इंतजारों से बेमानी हुए हेल्थ एटीएम, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsHealth ATMs in Ayodhya Promises of Modern Healthcare Unfulfilled

अधूरे इंतजारों से बेमानी हुए हेल्थ एटीएम

Ayodhya News - अयोध्या में स्थापित हेल्थ एटीएम ग्रामीणों के लिए आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का सपना दिखाते हैं, लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों की अपेक्षाएं पूरी नहीं हो रही हैं। मशीनों में आवश्यक सामग्री की कमी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 30 April 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
अधूरे इंतजारों से बेमानी हुए हेल्थ एटीएम

अयोध्या। ग्रामीण परिवेश में स्थापित सीएचसी व पीएचसी पर मौजूद हेल्थ एटीएम आधुनिकता का सपना दिखाते है। इससे मरीजों को आधुनिक मशीन से जांच होने तथा उसकी जल्द रिपोर्ट मिलने की अपेक्षा रहती है। मरीजों की यह अपेक्षाएं जमीन पर पूरी होती नहीं दिखती है। इसका कारण हेल्थ एटीएम को लेकर अव्यवस्थाओं का होना है। इन अव्यवस्थाओं के चलते ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को उच्चकोटि की करने की सोच हेल्थ एटीएम को लेकर टूटती नजर आती है। हालत यह है मरीजों को इलाज में मद्द करने वाले हेल्थ एटीएम खुद बीमार हो गये है। उनका इलाज करने वाला कोई नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने और आधुनिक तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम लगाए गए थे। इन मशीनों के माध्यम से मरीजों को विभिन्न जांच की सुविधा मिलने का दावा किया गया था। लेकिन जमीनी हकीकत इस दावे से कोसों दूर नजर आ रही है। लाखों रुपये खर्च कर सीएचसी व पीएचसी पर लगे हेल्थ एटीएम रखरखाव व सामग्रियों के अभाव में अब शो पीस बन गए हैं। इन हेल्थ एटीएम में ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, ऑक्सीजन लेवल, बॉडी वेट, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसलमास सहित लगभग 4 दर्जन प्रकार जांचें होती हैं।

अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि मशीन तो कंपनियों ने लगवा दी, लेकिन जांच करने के लिए प्रयोग होने वाले संसाधन उपलब्ध कराने की व्यवस्था नहीं की। किसी में केमिकल नहीं है तो कहीं स्ट्रिप के अभाव में मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। हेल्थ एटीएम में खून की लगभग 48 प्रकार जांचें की जा सकती हैं। खून की जांच के लिए हेल्थ एटीएम में स्ट्रिप, केमिकल आदि प्रयोग होते हैं। जिससे कई प्रकार की जांचें मिनटों में पूरी हो जाती हैं। मवई ब्लॉक क्षेत्र में सीएचसी के अलावा पीएचसी पटरंगा पूरेकामगार उमापुर के अलावा सीएचसी सुनबा में हेल्थ एटीएम लगा हुआ है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सभी सीएचसी व पीएचसी पर तमाम जांचों के लिए रीजेंट न होने के कारण मरीजों की जांच नही हो पा रही है। इसी तरह रुदौली सीएचसी में लगे हेल्थ एटीएम में भी चंद जांचे छोड़कर अधिकतम जांचे रीजेंट न होने के कारण नहीं हो पा रही है। सीएचसी सुनबा के चीफ फार्मासिस्ट विजय पांडेय ने बताया डिमांड जिले पर गई है। शीघ्र स्ट्रिप आ जायेगी। सीएचसी मवई के अधीक्षक डा. संतोष सिंह ने बताया कि जिले पर रीजेंट(स्ट्रिप) आ गया है। शीघ्र ही सभी सीएचसी पीएचसी पर जांच शुरू होगी।

तकनीशियन उपलब्ध नहीं, रीजेन्ट की कमी, जांचें हो रहीं प्रभावित : सोहावल व मया बाजार सीएसची में हेल्थ एटीएम की हालत लगभग एक जैसी है। मया बजार सीएचसी में रीजेन्ट की कमी के कारण कई जांचे प्रभावित हो रही है। इस सीएचसी पर मौजूद मशीन छोटी बताई जा रही है। यहां लीवर सम्बंधी जांचे नहीं हो रही है। सीएचसी प्रभारी मया बाजार डॉ. अंशुमान यादव का कहना है कि पिछले 15 दिन से रीजेन्ट नहीं है। इससे कुछ जांचे प्रभावित हो रही है, बाकी हो रही है। सोहवल सीएचसी पर गुरुवार को जांच करने के लिए तकनीशियन हेल्थ एटीएम पर मौजूद नहीं थे। जिससे जांच कराने के लिए आने वाले मरीजों को वापस लौटना पड़ा। भीषण गर्मी में आए मरीजों में जांच की सुविधा न मिलने को लेकर नाराजगी दिखाई दी। सीएचसी प्रभारी सोहावल डॉ. फातिमा हसन ने बताया कि जल्द चार्ज लिया है।

कई जगहों पर नहीं हो रहा हेल्थ एटीएम का संचालन: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन सहित अंतर्गत आने वाले सभी सीएचसी और पीएचसी पर लगी हेल्थ एटीएम मशीन ग्रामीणों के लिए छलावा साबित हो रही हैं। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी हेल्थ एटीएम मशीन का ना तो रखरखाव ही किया जा रहा है और ना ही कोई प्रशिक्षित तकनीशियन ही नियुक्त हुआ है।

तैनात तकनीशियन को आधी अधूरी जानकारी देकर जबरदस्ती मशीन को चलवाने के कारण दो-चार महीने चलने के बाद हेल्थ एटीएम मशीन खुद बीमार हो गई है। हेल्थ एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनी के द्वारा सभी को एक मोबाइल नंबर देकर बताया गया कि दिक्कत होने पर तत्काल इस पर संपर्क करें, परंतु वह नंबर ही नहीं लगता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा राम हैदरगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनभरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयनपुर सजहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पछियाना और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज पर कुल 6 हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई है। सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन पर क्षेत्रीय विधायक गोसाईगंज अभय सिंह द्वारा अपने मद से हेल्थ एटीएम मशीन लगाया गया था। कई महीने चलने के बाद लगभग डेढ़ वर्ष से उसका संचालन नहीं हो रहा है। ऐसा ही हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा राम पर लगाई गई हेल्थ एटीएम मशीन का भी है। जहां हल्की-फुल्की जानकारी के साथ स्टाफ नर्स दीपक द्वारा 4 से 6 महीने मशीन का संचालन किया गया। परंतु उसके बाद आधी अधूरी जानकारी के चलते मशीन गलत रिपोर्ट देने लगी । इसी के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनभरिया, विजयनपुर सजहरा, पछियाना, हैदरगंज पर हेल्थ एटीएम मशीन प्रशासन द्वारा भेजी गई परंतु तकनीशियन की पोस्टिंग ही नहीं की गई । जिसके कारण लगभग डेढ़ वर्ष से केंद्र पर पड़ी पड़ी हेल्थ एटीएम मशीन धूल फांक रही है। जबकि जनता को सुगमता के साथ सभी जांच एक मशीन से होने के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हेल्थ एटीएम मशीन में ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, ऑक्सीजन लेवल, बॉडी वेट, बॉडी मास, इंडेक्स मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल्स मास सहित कई जांच शामिल है।

बोले जिम्मेदार: सीएमओ डॉ.सुशील कुमार का इस बारे में कहना है कि हेल्थ एटीएम के प्रयोग में आने वाले रीजेन्ट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कभी किसी रीजेन्ट की कमी हो सकती है, लेकिन तत्काल उसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाती है। इसके साथ में बीपीएचयू पर विभिन्न प्रकार की जांच के लिए अत्याधुनिक मशीनों वाली लैब भी मौजूद है। मरीजों को जांच के लिए कभी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।