ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, चालक घायल
Sonbhadra News - म्योरपुर के काचन गांव में सोमवार रात एक ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर देवरी से काचन गांव जा रहा था। घटना के बाद ग्रामीणों ने मदद की और पुलिस ने...

म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के काचन गांव में सोमवार की रात अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से दबकर एक युवक की मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जेसीबी से ट्रैक्टर हटाकर दबे युवक को बाहर निकाला गया। ट्रैक्टर म्योरपुर के देवरी से कांचन गांव जा रहा था।
म्योरपुर के देवरी गांव से एक ट्रैक्टर बालू खाली कर कांचन गांव वापस जा रहा था। ट्रैक्टर अरमान उर्फ फैयाज पुत्र जाकिर चला रहा था तथा अल्ताफ पुत्र हसनैन निवासी काचन उसके बगल में ट्रैक्टर पर बैठा था। सोमवार की रात लगभग साढे़ 10 बजे जैसे ही ट्रैक्टर कांचन गांव निवासी राजकुमार विश्वकर्मा के घर के समीप बिछली पर पहुंचा अनियंत्रित हो पलट गया। इससे ट्रैक्टर पर बैठा अल्ताफ दब गया और चालक अरमान घायल हो गया। घटना के बाद चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से ट्रैक्टर हटाकर अल्ताफ को बाहर निकाला। जब तक उसे बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक अरमान को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर में भर्ती कराया। वहीं मृत युवक को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर हेमंत कुमार सिंह नें बताया कि मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल चालक का उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।