किसानों को वाजिब हक देने में सरकार विफल: विधायक
फोटो नंबर: 14, मांगों के समर्थन में समाहरणालय पर धरना देते बिहार किसान सभा के नेता व कार्यकर्ता।

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार किसान सभा की ओर से मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष दक्षिणी गेट पर धरना दिया गया। अध्यक्षता किसान नेता रामाधार सिंह ने की। मंच संचालन किसान प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने किया। किसान सभा बिहार राज्य के नेता सह तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार हो या बिहार की सरकार, दोनों सरकार किसानों को उनका अधिकार देने में विफल है। सालों भर किसान कड़ाके की सर्दी, भीषण गर्मी व लू, मूसलाधार बारिश, आंधी तूफान को झेल कर अन्न उपजाते हैं। लेकिन जब उन अन्नदाता किसान के अधिकार की बातें आती हैं तो सरकार ना ही फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा देती है और ना ही उनको उनका हक। वक्ताओं ने फसल क्षति का मूल्यांकन कर लागत मूल्य के आधार पर मुआवजा देने, फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा बटायेदारों को भी देने, फसल की बीमा लागू करने, प्रखंड स्तर पर किसानों के अनाज का भंडारण के लिए गोदाम का निर्माण करने, सभी गांव में बंद राजकीय नलकूप को चालू करने आदि की मांग की। कार्यक्रम को सीपीआई राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी, किसान नेता सुशील महतो, प्रताप नारायण सिंह, एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, टुनटुन दास, अनिल कुमार अंजान, प्रह्लाद सिंह, राजेश शर्मा बबलू सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।